Ajmer News: ड्रेनेज सिस्टम (drainage system) नहीं होने से पुष्कर (Pushkar) की सड़कों पर सीवरेज (sewerage) का पानी बह रहा है. मुख्य बाजार में हाल ही में एक मार्ग का निर्माण किया गया था, लेकिन बाजार में पहले ही मानसून में जलभराव देखा गया. इस चीज़ को लेकर पुष्कर के पुजारियों ने कई विरोध प्रदर्शन किए हैं. आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि पुष्कर के ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम को आधुनिक बनाया जाएगा और सरोवर में जल निकासी के प्रवाह को रोका जाएगा. राठौड़ ने कहा कि उन्होंने कहा कि पुष्कर के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा बजटीय आवंटन से परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण भी होगा.


बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति


बता दें राजस्थान के पुष्कर कस्बे में लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. सरोवर में 8 से 10 फीट पानी भर गया, जिससे कई लोग को परेशानी भी हुई. मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई थी कई. सड़कें दरिया बन गई थी वहीं, पूरा कस्बा तालाब बन गया था. 


बिजली के खंभे हटाने का कार्य


हाल ही में कस्बे को बिजली के खंभों से मुक्त करने का फैसला लिया गया था. दुर्घटनाओं की संभावना को कम करने और इसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए एक परियोजना पर काम चल रहा है. पुष्कर के जिला कलेक्टर अंशदीप ने राज्य सरकार की एक परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया था और एवीवीएनएल के अधिकारियों को एक महीने के अंदर इसे पूरा करने के निर्देष दिए थे. गुरुद्वारा से बद्री घाट और बरह घाट से अत्मेतेश्वर मंदिर तक उन इलाकों का दौरा किया जहां बिजली के तार अंडरग्राउंड करने का प्लान था.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan Student Union Election: जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज, DSP का सिर फूटा, कई छात्र घायल


Udaipur News: उदयपुर में छात्रसंघ चुनाव में बिना रैली के छात्रों ने भरा नमांकन, शक्ति प्रदर्शन को लेकर पुलिस सख्त