India Pakistan Border News: भारतीय सेना (BSF) ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए मादक पादार्थों की तस्करी की जा रही थी. पश्चिमी राजस्थान(Rajasthan) के भारत-पाकिस्तान (India Pakistan Border) की सरहदीय सीमा से सटे हुए क्षेत्र में लगातार अवैध हत्यार व मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ड्रोन से की जा रही तस्करी पर नजरे बनाए हुए हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नापाक हरकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है तस्करों की मंसूबे नाकाम हो रहे है.
सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया
12 अक्टूबर (गुरुवार) की मध्य रात्रि में श्रीकरणपुर, सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan international border) पर ड्रोन की आवाज सुनाई देने से सेना हरकत में आ गई. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तत्काल पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. देर रात चले सर्चिंग के दौरान सेना को इलाके से 1 पैकेट संदिग्ध हेरोइन बरामद हुई . जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़ रुपए बताई गई है. सेना लगातार पाकिस्तान की हरकतों पर नजर बनाए हुई हैं.
12 करोड़ की हेरोइन जब्त
इस ऑपरेशन के तहत् 1पैकेट संदिग्ध हेरोइन (जिसका वजन लगभग 2.2 किलोग्राम के लगभग) बरामद की गयी, जिसकी कि कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ रुपये के लगभग आंकी गयी है. बरामद पाकिस्तानी ड्रोन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है. सीमा सुरक्षा बल द्वारा बरामद हेरोइन तथा ड्रोन को विस्तृत जांच के लिए सम्बधित एंजेंसी को सुपुर्द किया जायेगा.बता दे कि पूनीत रस्तोगी, महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल के निर्देशन में सीमा सुरक्षा बल पूर्णतय मुस्तैद है इसके साथ पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद करने के लिए दर्ढपर्तिज्ञ है. इस प्रकार के ऑपरेशंस को अंजाम देता रहता है . इससे पहले भी 3 अगस्त 2023 को 10.850 किलोग्राम हेरोइन इसी इलाके से बरामद कर पाकिस्तान की नापाक हरकत को नाकाम किया गया था.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: माननीयों के खाने-पीने से लेकर हर खर्चों पर रहेगी EC की नजर, चुनाव में खर्चों की रेट लिस्ट तय