कोटा: नयापुरा थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के अहपरण का मामला सामने आया है. बच्चों के चाचा का दोस्त ने खुन्नस में बच्चों का अपहरण कर लिया. बच्चे भी उसे जानते थे,इसलिए टॉफी लेने उसके साथ चले गए थे. आरोपी बच्चों को दिल्ली ले जाकर बेचने की फिराक में था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बच्चों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
बच्चों को टॉफी का लालच देकर साथ ले गया
नयापुरा पुलिस ने बताया कि नयापुरा के गांवडी इलाके में रहने वाले भरत मेघवाल के बेटे चार साल के भूपेंद्र और दो साल के मनु बुधवार दोपहर को घर पर खेल रहे थे. इस दौरान उनका परिचित साबिर घर आया.कुछ देर रुकने के बाद टॉफी दिलाने के बहाने वो दोनों भाइयों को अपने साथ ले गया.काफी देर तक वो वापस नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई.उन्होंने आसपास बच्चों को ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं लगा. इसके बाद में थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई.बच्चों के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्शन में आ गई. पुलिस ने तुरंत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें साबिर बच्चों को ले जाता नजर आया.उसके बाद साबिर की तलाश शुरू की. पुलिस ने उसके ठिकानों को खंगाला.
आरोपी को पुलिस ने देर रात पकड़ा
साबिर नशेडी है. पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों को तलाशा तो पता चला कि वह गुमानपुरा में पुलिया के नीचे है और बच्चे उसी के साथ हैं. देर रात करीब 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर आरोपी को वहां से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से दोनों बच्चे भी बरामद कर लिए हैं. शुरूआती जानकारी में पता लगा कि आरोपी बच्चों को दिल्ली ले जाने की फिराक में था. जिस समय साबिर को पकड़ा गया वह नशे में था.नयापुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी उससे पूछताछ की जा रही है.
बच्चों के पिता से कई बार हो चुकी है कहासुनी
पुलिस ने बताया कि आरोपी साबिर बच्चों के चाचा का दोस्त है.बच्चों का चाचा रामबाबू और साबिर दोनों पहले उसी मकान में एक कमरे में रहते थे, जिसमें बच्चे और उनका परिवार रहता है.बच्चे भी साबिर को जानते थे.बच्चों के पिता भरत कि साबिर से कई बार कहासुनी हो चुकी है. उसे घर लाने पर भरत अपने छोटे भाई को भी टोकता था.साबिर इसी बात से नाराज था. उसने इसी वजह से बच्चों का अपहरण किया कोई और वजह थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: उदयपुर में 5 दिन में आए रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक, हुआ 100 करोड़ का कारोबार