(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chittorgarh Drug Smuggling: चप्पल में छिपाकर रखी थी एक करोड़ की ड्रग्स, पुलिस ने तस्कर को ऐसे दबोचा
Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से बरामद ड्रग्स की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है.
Drug smuggling Case: राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में पुलिस (Police) ने लगभग एक करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ तस्करी (Smuggling) के आरोपी पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी की चप्पल में से मादक पदार्थ जब्त किया. चित्तौड़गढ़ पुलिस (Chittorgarh Police) ने आरोपी से एमडीएमए (methylenedioxymethamphetamine) नामक नशीला पदार्थ जब्त किया, जिसे हाईप्रोफाइल ड्रग के तौर पर जाना जाता है.
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक मादक पदार्थ ले जा रहा है. इस पर पुलिस ने दबिश देकर युवक को पकड़ा. पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला लेकिन जब उसकी दो जोड़ी चप्पलों को पुलिस ने बारीकी से जांचा तो सोल में 250-250 ग्राम की चार थैलियों में एक किलो एमडीएमए बरामद हुई. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम रमेश है और वह बाड़मेर का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे नशीला पदार्थ प्रतापगढ़ जिले में लालाराम नामक व्यक्ति से मिला. ड्रग्स की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ें- Dungarpur News: स्कूल के बाबू ने 15 दिन में किया करोड़ों का घपला, इस एक चूक से हुआ पर्दाफाश
इस जगह से होती है सबसे ज्यादा तस्करी
इससे पहले भी नारकोटिक्स विभाग और पुलिस द्वारा कई बार कार्रवाई की जा चुकी है. अब तक की पुलिस कार्रवाइयों में सामने आया है कि सूखा नशा के तौर पर सबसे ज्यादा मादक पदार्थ की तस्करी मेवाड़ के जरिये की जाती है क्योंकि यहां बड़ी मात्रा में अफीम की खेती होती है. यह भी सामने आया कि सबसे ज्यादा तस्करी के जरिये नशीला पदार्थ मारवाड़ क्षेत्र में पहुंचाया जाता है. यहीं से दिल्ली के लिए भी तस्करी होती है और शराब गुजरात भेजी जाती है.
यह भी पढ़ें- Bharatpur Crime News: भरतपुर में बेखौफ हुए बदमाश, गिरफ्तार करने आई पुलिस पर चाकू से हमला कर हुआ फरार