Bharatpur Ambulance Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में नशेबाज एंबुलेंस ड्राइवर ने बुधवार की सुबह टहलने निकले दो युवकों को कुचल दिया. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई और एक की हालात गंभीर बनी हुई है. दोनों युवक अलग अलग जगहों के रहने वाले बताए जा रहे हैं और रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए निकले थे. नशेबाज एंबुलेंस ड्राइवर रमेश मीणा करौली जिले का रहने वाला है और वहां एंबुलेंस में जयपुर से मरीज को नदबई छोड़कर वापस जयपुर जा रहा था. ड्राइवर ने नशा कर रखा था और तेज रफ्तार में एंबुलेंस चला रहा था.


एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि नशे में धुत ड्राइवर ने पहले एक युवक को कुचला फिर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जाकर दुसरे युवक को कुचल दिया. इस घटना में घायल नदबई के रौनीजा गाँव निवासी रामेश्वर की इलाज के दौरान मौत हो गयी है जबकि दूसरा घायल कुम्हेर निवासी ललित कुमार को चिकित्सकों ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. 


स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस ड्राइवर को पकड़ा


बता दें कि यह हादसा नदबई थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नदबई-हलैना सड़क मार्ग पर हुआ. जब शराब के नशे में एंबुलेंस ड्राइवर रमेश मीणा ने सड़क किनारे टहलते जा रहे पहले एक युवक को टक्कर मार दी. फिर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जाकर दुसरे युवक को टक्कर मर दी. एंबुलेंस युवक को काफी दूर तक खदेड़ते हुए ले गई, स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.


Rajasthan News : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का पहला सेशन होगा 23 से 29 जून तक


क्या कहना है पुलिस का


वहीं इस पूरे मामले को लेकर नदबई थाना पुलिस के सत्यपाल ने बताया कि आज सुबह पांच बजे इस घटना की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि एक मारुति वैन चालक ने राह चलते दो युवकों को टक्कर मर दी है और एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है आगे की कार्रवाई जारी है.


Agnipath Scheme Protest: हनुमान बेनीवाल भरेंगे केंद्र के खिलाफ हुंकार, अग्निपथ योजना के खिलाफ जोधपुर में करेंगे रैली