Dungarpur News: इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पुलिस ने की लुटेरे की पहचान, स्कूटी की डिक्की से बरामद की लूट की रकम
Rajasthan Crime News: इंस्टाग्राम पर रील्स की आदत से पहचान में आया लुटेरा. घर पहुंचकर पुलिस ने लूट की रकम बरामद की. लुटेरे के पहुंचने से पहले पुलिस घर पर पहुंच गई थी.
Dungarpur Crime News: डूंगरपुर में पुलिस ने लूट की एक लाख रकम इंस्टाग्राम की मदद से बरामद कर लिया. पुलिस लुटेरे के घर पहुंचने से पहले ही पहुंच गई. स्कूटी की डिक्की से लूट की रकम बरामद करने में पुलिस को सफलता मिल गई. घटना उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा थाना सर्कल की है. शिशोद पेट्रोल पंप का कर्मचारी मुनीम मीणा बुधवार को नगदी जमा करने खेरवाड़ा तहसील कस्बा स्थित बैंक स्कूटी से जा रहा था. स्कूटी की डिक्की में करीब एक लाख रुपए पड़े हुए थे.
इंस्टाग्राम की मदद से पहचाना गया लुटेरा
दोनों जिलों की सीमा पर बाइक से आए दो युवकों ने मुनीम को रोककर मारपीट की और स्कूटी लेकर मौके भाग निकले. मुनीम ने फौरन बिछीवाड़ा पुलिस को सूचना दी. बिछीवाड़ा थाना से तुरंत मुनीम के पास पुलिस पहुंची और घटना का पूरा विवरण लिया. पुलिस ने मुनीम से आरोपियों का हुलिया पूछा. मुनीम ने दो लुटेरों में से एक को देखने की बात कही. उसने इंस्टाग्राम यूजर होने का अनुमान लगाया. दिमाग पर जोर डालने के बाद मुनीम को एक लुटेरे का नाम याद आ गया. मुनीम ने पुलिस से कहा कि सोमा इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर अपलोड करता है.
स्कूटी की डिक्की से लूट की रकम बरामद
पुलिस ने इंस्टाग्राम की मदद से सोमा का प्रोफाइल निकाला. फोटो देखने पर मुनीम ने आरोपी को पहचान लिया. पुलिस ने आरोपी का फोटो थाने भेजकर तलाश शुरू कर दी. पुलिस तलाशते तलाशते सोमा के गांव काकरी डूंगरी पहुंच गई. लोगों ने फोटो देखकर सोमा को गांव का रहनेवाला बताया. गांव में पुलिस को सोमा के घर पर ताला लगा मिला. थोड़ी देर बाद सामने से सोमा मुनीम की स्कूटी लेकर आता नजर आया. पुलिस को देखते ही सोमा स्कूटी छोड़कर जंगल में भाग गया. स्कूटी की डिक्की तलाश करने पर रुपए बरामद हो गए. पुलिस ने आरोपी का पीछा किया मगर नहीं पकड़ा गया.