Kota News: कोटा में बड़ा हादसा, उज्जैन जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत
Rajasthan News: कोटा में चंबल नदी पार करते हुए छोटी पुलिया के पास एक कार नदी में गिर गई.
![Kota News: कोटा में बड़ा हादसा, उज्जैन जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत Rajasthan news Eight people died after their car fell off Chhoti Puliya and into the Chambal river in Kota Kota News: कोटा में बड़ा हादसा, उज्जैन जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/7b9283371f3ce6753e842f5afa988df8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: राजस्थान स्थित कोटा में रविवार को चंबल नदी (Chabmal River) पार करते हुए छोटी पुलिया के पास एक कार नदी में गिर गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग एक शादी में जा रहे थे. कोटा पुलिस ने बताया कि चंबल नदी में कार गिरने के बाद 9 शव बरामद किए गए. मारे गए लोगों में दूल्हा भी शामिल है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. मृतकों की शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.
इस हादसे पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी केसर सिंह शेखावत ने कहा "बारात उज्जैन जा रही थी, बस आगे निकल गई ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई. 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद की गई हैं."
यह भी पढ़ें:
Crime News: गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, की है ये मांग
Russia-Ukraine Conflict के बीच राजस्थान की छात्रा ने बताए हालात, आप भी जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)