Rajasthan News: राजस्थान में 14.79 उपभोक्ताओं का बिजली बिल आया जीरो, जानिए कैसे मिला सभी को लाभ
Rajasthan Electricity Bill: सीएम गहलोत द्वारा बिजली बिलों में छूट के ऐतिहासिक बजट घोषणा से अजमेर डिस्कॉम के करीब 44.62 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिला है.
Electricity Bill in Rajasthan: राजस्थान में भले ही बिजली की कटौती से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा से कई परिवारों को लाभ भी मिल रहा है. लाभ भी ऐसा की परिवारों को बिजली बिलों का भुगतान ही नहीं करना पड़ा है. दरअसल, सीएम गहलोत द्वारा बिजली बिलों में छूट के ऐतिहासिक बजट घोषणा से अजमेर डिस्कॉम के करीब 44.62 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिला है. बड़ी बात तो यह है कि इस योजना के तहत 14.79 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आया है. उपभोक्ताओं को मिली सब्सिडी से राज्य सरकार पर करीब 233.91 करोड़ रुपयों का भार आएगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत 50 यूनिट उपभोग वाले घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर पूर्ण सब्सिडी, 100 यूनिट प्रतिमाह तक उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्रदान की जा रही है. इसके साथ-साथ समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान एवं अगले 150 यूनिट तक के उपभोग पर राज्य सरकार की ओर से 2 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है.
इन जिलों के इतने लोगों को फायदा मिला
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के बजट घोषणा से डिस्कॉम में आने वाले राजस्थान के 11 जिलों के उपभोक्ताओं को फायदा मिला है. इसमें अजमेर सिटी सर्किल के 1.87 लाख, अजमेर जिला सर्किल के 2.38 लाख, बांसवाड़ा सर्किल के 2.91 लाख, भीलवाड़ा सर्किल के 4.62 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल के 2.65 लाख, डूंगरपुर सर्किल के 2.89 लाख, झुंझुनूं सर्किल के 4.26 लाख, नागौर सर्किल के 5.63 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल के 1.45 लाख, राजसमंद सर्किल के 2.48 लाख, सीकर सर्किल के 5.24 लाख तथा उदयपुर सर्किल के 5.86 लाख उपभोक्ता राज्य सरकार की सब्सिडी से लाभान्वित हुए है.
इन सभी उपभोक्ताओं पर सब्सिडी का 233.91 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. निर्वाण ने बताया कि इसी तरह अजमेर सिटी सर्किल के 75609, अजमेर जिला सर्किल के 96038, बांसवाड़ा सर्किल के 45622, भीलवाड़ा सर्किल के 1.72 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल के 82418, डूंगरपुर सर्किल के 71281, झुंझुनूं सर्किल के 1.97 लाख, नागौर सर्किल के 2.13 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल के 32343, राजसमंद सर्किल के 1.009 लाख, सीकर सर्किल के 2.21 लाख और उदयपुर सर्किल के करीब 1.36 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो आया है.
यह भी पढ़ें:
Jodhpur News: धर्मांतरण के विरोध में VHP ने पुलिस कमिश्नर को सौपा ज्ञापन, राज्य सरकार से की ये मांग