(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: दहेज में एक रुपया न लेने वाला आबकारी इंस्पेक्टर 2 लाख रुपये की घूस लेते हुआ गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
Jodhpur News: नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर अमन फोगाट को जयपुर एसीबी टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. गिरफ्तार किया गया अधिकारी मेडिकल स्टोर के मालिक से ले रहा था घूस.
Jodhpur News: नारकोटिक्स विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात अमन फोगाट को जयपुर एसीबी टीम ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. अमन फोगाट झुंझुनू जिले के सुजानगढ़ के गांव बड़सरी बास का निवासी है. अमन फोगाट की शादी ढाई साल पहले हुई थीय शादी में अमन फौगाट ने दहेज में कुछ नहीं लिया था. अमन फोगाट के पिता ने अपनी बहू को क्रेटा गाड़ी उपहार में दी थी. इससे इस परिवार की काफी वाहवाही हुई थी. लेकिन अब रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद अमन फोगाट क्षेत्र में एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है.
बेटे ने परिवार का नाम किया खराब?
अमन फोगाट के पिता सेना से रिटायर हैं. आबकार विभाग में सेवारत अमन फोगाट के पिता ओमप्रकाश फोगाट ने ढाई साल पहले दहेज नहीं लेकर और अपनी पुत्रवधू को क्रेटा गाड़ी उपहार देकर काफी चर्चा में रहे थे. शादी के दौरान भोमाराम स्मृति में बनाए गए गांव के प्रवेश द्वार जिसकी लागत 3.5 लाख आई थी. इसका उद्घाटन अपने पुत्र और पुत्रवधू से करवाया था. यह परिवार अपने आप में क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठा रखता है. लेकिन बेटे की एक कारस्तानी ने परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है.
जयपुर एसीबी टीम ने नारकोटिक्स विभाग में तैनात स्पेक्टर अमन फोगाट को दबोच ने के बाद उसके घर पर सर्च किया. टीम के पहुंचने पर आस-पड़ोस और गांव में खबर आग की तरह फैल गई और हर कोई मिसाल देने वाले परिवार कि इस कारस्तानी को देखकर दंग था.
मेडिकल स्टोर पर रंगेहाथों पकड़ा गया इंस्पेक्टर
जयपुर के मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर के मालिक से 5 लाख रिश्वत मांगी थी लेकिन रिश्वत के रुपये में भी बारगेनिंग हुई और भी 2 लाख पर तय हुई. दुकानदार ने इसकी शिकायत एसीबी की और ऐसी भी ने उस पर कार्रवाई करते हुए अमन फोगाट को रंगे हाथों गुलाबी नोटों के साथ गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम के आला अधिकारी इस ट्रैक पर लग गए थे और एसपी कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीपी हिमांशु और एसपी सुरेश स्वामी की टीम परिवादी के पीछे अमन फोगाट के विद्यानगर आवास पर पहुंचे.
परिवादी ने फोन किया तो इस्पेक्टर अमन फोगाट घर से दूर एक मोटर साइकिल पर पहुंचा और परिवादी को अपनी गाड़ी पर बिठाकर 10 से 15 मिनट आसपास घूमने लगा घूमने के बाद आखिरकार रुपये लेकर सीधा अपने क्वार्टर में घुस गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली और एसीबी की टीम ने दरवाजा खटखटाया अमन फोगाट ने दरवाजा नहीं खोला तो एसीबी की टीम दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और रिश्वतखोर अमन फोगाट को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:
Bihar News: पटना में दिनदहाड़े सात लाख की लूट, जाते-जाते लुटेरों ने गले से उतरवा ली चेन
UP Election 2022: कितनी सीट चाहते हैं शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव कितने पर राजी? जानिए