Rajsthan News: देश मे युवाओं का लंबे समय से नया ट्रेंड चल रहा है. महंगी बाइक्स पर विस्फोटक आवाज के साइलेंसर लगाते हैं और फिर गली मोहल्लों में तेज आवाज में दौड़ाते हैं. इस पर पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर उन्हें जब्त करती है. युवकों को सबक सिखाने व जागरूक करने और लगाम लगाने के लिए राजस्थान भीलवाड़ा जिले की पुलिस ने नई तरकीब अपनाई है. इसे देखकर बाइक चालक खुद ही अपनी बाइक से ऐसे साइलेंसर लगाना बन्द कर देंगे. यह तरकीब भीलवाड़ा पुलिस इंस्पेक्टर डीपी दाधीच ने शुरू की है.


पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बाइक जब्त कर किया चालान


पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाइक में मौज-शौक के लिए विस्फोट जैसी आवाज वाले मोडीफाइड साइलेंसर लगाने वालों के लिए यह तरकीब सबक है. कुछ महीने पहले शहर के सरस्वती सर्किल पर खड़ी एक युवती के पास से निकलते बाइक सवार युवक ने मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकाली थी जिससे डरकर युवती गिर पड़ी. ऐसी ही अलग-अलग हरकते रोजाना सामने आ रही थी. युवक बाजार में दो तीन हजार रुपए में मिल जाने वाले ऐसे मोडिफाइड साइलेंसर लगा लेते है जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है.भीलवाड़ा पुलिस घटना के बाद अभियान चलाया पटाखे कीआवाज निकालने वाली बाइक जब्त की.


छः महीने में सौ से ज्यादा बाइक के मोडीफाइड साइलेंसर हुए जब्त


इंस्पेक्टर डीपी दाधीच ने बताया कि करीब 6 महीने में 100 से ज्यादा बाइक के मोडीफाइड साइलेंसर जब्त किए. उन पर जुर्माना लगाया गया. जब्त साइलेंसरों से बेरिकेट्स बनवाकर रोड पर लगवा दिए ताकि मनचलों को सबक याद रहे कि उनकी बाइक के साथ भी ऐसा हो सकता है.


यह भी पढ़े


Kanpur में युवती से छेड़छाड़ मामले में ACP ने मनचले की कर दी धुनाई, पिटाई का Video हुआ Viral


कौन था Gorakhnath मंदिर हमले का मास्टरमाइंड, कौन था मुर्तजा का गुरु ? | Matribhumi