Jaipur News: आमेर महल में सेना का अधिकारी बनकर घूम रहा आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
आरोपी की पहचान नागौर जिले के बलराम सयात के रूप में हुई है. इस आरोपी ने जाट रेजिमेंट के एक लेफ्टिनेंट का रूप धारण कर रहा था.
Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर की आमेर पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी बन लोगों के साथ धोखाधड़ी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नागौर जिले के बलराम सयात के रूप में हुई है.
बना जाट रेजिमेंट का नकली लेफ्टिनेंट
पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि सेना की वर्दी में एक व्यक्ति आमेर किले में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है.
अधिकारी ने कहा, "पुलिस की एक टीम ने उसे संदिग्ध पाया. उन्होंने उससे पूछताछ की और उसने कुछ पहचान पत्र दिखाए जो देखने फर्जी लग रहे थे." पुलिस के अनुसार आरोपी ने जाट रेजिमेंट के एक लेफ्टिनेंट का रूप धारण कर रहा था."
शक के बाद पुलिस को दी गई जानकारी
जानकारी के मुताबिक एक शख्स आमेर महल में सेना का वरिष्ठ अधिकारी बनकर घूम रहा था, जिसपर लोगों को शक हुआ. उससे पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस को इस शख्स के बारे में जानकारी दी. वहीं इसके बाद पुलिस ने आरोपी से दस्तावेज दिखाने को कहा. पहली नजर में देखने पर ही आरोपी द्वारा दिखाए गए डॉक्यूमेंट्स जाली लगे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया.
जयपुर पुलिस ने किया था इस मामले का खुलासा
बता दें कि हाल ही में जयपुर पुलिस ने अजमेर डिस्कॉम अधिकारियों के अश्लील डांस पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद एक हाई प्रोफाइल पार्टी का पर्दाफाश किया है. इस डांस पार्टी में शराब और शबाब के साथ जुआ खेलते हुए लोग अपनी रात रंगीन कर रहे थे. जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने पार्टी में दबिश दी तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. टीम ने मौके से 13 लड़कियों सहित 84 लोगों को पकड़ा है. इनमें एक तहसीलदार, इंस्पेक्टर और प्रोफेसर भी शामिल है. मौके से ब्रांडेड शराब, 14 लग्जरी कारें और 23 लाख रुपए की नकदी जब्त की थी.
ये भी पढ़ें