Baran News: ब्रांडेड के नाम पर बेच रहे थे नकली उपकरण, पुलिस ने दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने नकली कंपनी के उपकरणों पर ब्रांडेड कंपनी के लोगो स्टिकर लगाकर बेचने पर दुकानदार नितेश गोयल और जयप्रकाश को गिरफ्तार किया है.
Baran News: दिवाली का सीजन आ गया है. ऐसे में तैयारी सीजन का लाभ शातिर लोग उठा रहे हैं, ग्राहक को सावधान होने की आवश्यकता है. ऐसे में वह जो भी लें ठोक बजाकर लें, नहीं तो दिवाली के बाद दिवाला भी निकल सकता है. ऐसे में एक मामला बारां में कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां पुलिस ने नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर ब्रांडेड कंपनियों का टैग और स्टिकर लगाकर बेचने की शिकायत पर शहर में दो दुकानों पर कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार किया है.
कंपनी को हो रहा था नुकसान
एसपी कल्याणमल मीना ने बताया कि सोनीपत हरियाणा निवासी फरियादी शमशेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया कि वह स्पीड सर्च एडं सिक्योरिटी नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. रिपोर्ट में बताया कि शहर में शाहाबाद रोड पर पंकज इलेक्ट्रिकल्स और श्रीश्याम इलेक्ट्रोनिक्स की ओर से उसकी कंपनी के टेग लगाकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचे जा रहे हैं. जिससे उसकी कंपनी और सरकार को आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा है.
34 पंखे, 49 मिक्सर ग्राइन्डर जब्त
शिकायत में कहा गया कि अगर इन दुकानों पर तलाशी ली जाए तो नकली बिजली उपकरण और घरेलू उपकरण बरामद हो सकते हैं. मामले में कार्रवाई के लिए एएसपी जिनेन्द्र जैन के निर्देश पर कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई कर शाहबाद रोड स्थित श्रीश्याम इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर तलाशी के दौरान दुकानदार नाकोड़ा कॉलोनी निवासी नितेश गोयल के कब्जे से ब्रांडेड कंपनी के स्टिकर लगे 34 पंखे, 49 मिक्सर ग्राइन्डर मिले. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.
20 टेबल पंखे भी जब्त
इसके बाद शाहबाद रोड पंकज इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में छापा मारा. पुलिस ने दुकानदार जयप्रकाश के कब्जे से 20 नकली टेबल पंखे जब्त किए हैं. पुलिस ने नकली कंपनी के उपकरणों पर ब्रांडेड कम्पनी के लोगो स्टिकर लगाकर बेचने पर दुकानदार नितेश गोयल और जयप्रकाश को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
Kota News: सरकारी कॉलेज में 25 हजार रैंक पर भी मिलेगी सीट,9 लाख स्टूडेंट्स को काउंसलिंग का इंतजार