एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan News: उदयपुर में गर्मी से शेर और बाघ के भी छूट रहे हैं पसीने, राहत देने के लिए लगा पंखा
Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी है. उदयपुर में भी अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा, जिससे वन विभाग ने चिड़ियाघर में रहने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा के उपाय किए हैं.
Rajasthan News: मार्च की महीने में ही राजस्थान (Rajasthan) में कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इससे लोग तो काफी परेशान हैं ही, साथ में वन्यजीवों पर भी संकट मंडरा रहा है. जंगल मे रहने वाले वन्यजीव पानी की तलाश में आबादी क्षेत्रों की तरफ आ रहे हैं, तो चिड़ियाघर में रहने वाले वन्यजीवों के भी गर्मी से पसीने छूट रहे हैं.
बड़ी बात तो यह है कि राजस्थान के दो शहर चूरू 43 डिग्री और पिलानी 42.8 डिग्री तापमान के साथ दुनिया के 15 गर्म शहरों में शामिल हुई है. इसी का प्रकोप राजस्थान के कई जिलों में दिखाई दिया. उदयपुर में भी अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा, जिससे वन विभाग ने चिड़ियाघर में रहने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा के उपाय किए हैं.
गर्मी बढ़ने पर लगेगा कूलर
उदयपुर में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में शेर, बाघ सहित कई वन्यजीव हैं. तेज गर्मी के कारण इनके साथ कोई हादसा न हो जाए, इसके लिए उदयपुर वन विभाग ने शेर, बाघ के एनक्लोजर के होल्डिंग एरिया में पंखे लगा दिए हैं. गर्मी का असर बुधवार को पार्क में रहने वाले शेर पर भी दिखाई दिया. शेर लंबे समय तक होल्डिंग एरिया में पंखे के सामने ही बैठा रहा और हवा का आनंद उठाता रहा. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव के लिए पहले से कूलर लाकर रखे हुए हैं. तापमान और ज्यादा बढ़ा और लगा कि वन्यजीव काफी परेशान हो रहे हैं, तो कूलर भी लगाए जांएगे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement