Rajasthan News: मार्च की महीने में ही राजस्थान (Rajasthan) में कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इससे लोग तो काफी परेशान हैं ही, साथ में वन्यजीवों पर भी संकट मंडरा रहा है. जंगल मे रहने वाले वन्यजीव पानी की तलाश में आबादी क्षेत्रों की तरफ आ रहे हैं, तो चिड़ियाघर में रहने वाले वन्यजीवों के भी गर्मी से पसीने छूट रहे हैं.
बड़ी बात तो यह है कि राजस्थान के दो शहर चूरू 43 डिग्री और पिलानी 42.8 डिग्री तापमान के साथ दुनिया के 15 गर्म शहरों में शामिल हुई है. इसी का प्रकोप राजस्थान के कई जिलों में दिखाई दिया. उदयपुर में भी अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा, जिससे वन विभाग ने चिड़ियाघर में रहने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा के उपाय किए हैं.
गर्मी बढ़ने पर लगेगा कूलर
उदयपुर में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में शेर, बाघ सहित कई वन्यजीव हैं. तेज गर्मी के कारण इनके साथ कोई हादसा न हो जाए, इसके लिए उदयपुर वन विभाग ने शेर, बाघ के एनक्लोजर के होल्डिंग एरिया में पंखे लगा दिए हैं. गर्मी का असर बुधवार को पार्क में रहने वाले शेर पर भी दिखाई दिया. शेर लंबे समय तक होल्डिंग एरिया में पंखे के सामने ही बैठा रहा और हवा का आनंद उठाता रहा. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीव के लिए पहले से कूलर लाकर रखे हुए हैं. तापमान और ज्यादा बढ़ा और लगा कि वन्यजीव काफी परेशान हो रहे हैं, तो कूलर भी लगाए जांएगे.
ये भी पढ़ें-