Rajasthan News: राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाला भरतपुर (Bharatpur) जिले में खाद के लिए मारामारी हो रही है. किसान खाद के लिए सारे काम छोड़कर लाइन में खड़े है. महिलाए भी घर का सारा काम छोड़कर खाद के लिए लाइन में लगी हुई है. किसानों द्वारा रवि की फसल की बुवाई की तैयारी की जा रही है. भरतपुर जिले में सरकार द्वारा क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध करायी जा रही है. खाद की कालाबाजारी हर बार होती है और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है.
राजस्थान के कई जिलों में इतनी बारिश हुई है कि बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लेकिन भरतपुर में इस बार बारिश कम हुई है. भरतपुर में सिंचाई का कोई साधन नहीं होने से किसान परेशान हैं. कुछ दिनों बाद रवि की फसल की बुवाई का मौसम आने वाला है. क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा किसानों को खाद बेचे जा रहे थे. खाद की विक्रय सेंटर पर सुबह से ही लगी किसानों की लंबी लाइन, महिला-पुरुष खाद के लिए लाइन में खड़े नजर आए. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जा रहा है.
किसानों ने खाद वितरण की मांग की
गत दिवस भरतपुर के बयाना कस्बे में खाद लेने वाले किसानों की सुबह से ही क्रय-विक्रय केंद्र पर भीड़ जुटने लगी. वहां मौजूद किसानों ने खाद वितरण की मांग की, जिस पर बयाना थाने की पुलिस वहां पहुंची और अपनी निगरानी में खाद का वितरण कराया. भरतपुर के कुम्हेर कस्बे में भी किसानों को खाद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण किया जा रहा है. कुम्हेर के तहसीलदार मानवेंद्र जायसवाल ने क्रय-विक्रय समिति के पास जाकर स्टॉक की जांच की और खाद का वितरण किया गया. किसानों का यह भी कहना है कि खाद नहीं मिल रही है. वे उत्तर प्रदेश से महंगे दामों पर खाद खरीद रहे हैं. रूपबास कस्बे में एसडीएम ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. खाद का वितरण पुलिस व प्रशासन की निगरानी में किया जा रहा है.
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में किसानों को खाद का वितरण किया
भरतपुर जिले में रवि फसल की बुवाई को देखते हुए किसानों के लिए 30 हजार खाद के कट्टे आ चुके हैं. जिसे क्रय-विक्रय सहकारी समितियों और ग्राम सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित किया जाएगा. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है. लंबी लाइन में खाद लेने आए किसानों से पूछा गया तो कहा कि खाद मिलना मुश्किल हो रहा है. सुबह से ही लाइन में लगे हैं, अब रवि की फसल बोनी है, तो खाद की जरूरत होगी है, इसलिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Jaipur: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, विधानसभा पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका