भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल के साथ दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके साथ ही तैनात कॉन्स्टेबल है. साथी पुलिस कांस्टेबल ने महिला कॉन्स्टेबल को शादी का झांसा देकर ना केवल दुष्कर्म किया बल्कि महिला कॉन्स्टेबल से कई लाख रुपये भी ठग लिए है. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है जिसकी जांच की जा रही है.
बड़ी उम्र का बहाना बनाकर कॉन्सेटबल ने शादी से किया इंकार
महिला कॉन्स्टेबल ने मामला दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है कि कांस्टेबल विष्णु चाहर के साथ उसकी सगाई 2017 में हुई थी. उसके बाद से ही वह उससे रुपये ठग रहा है. अब जब उससे शादी करने के लिये कहा तो विष्णु ने महिला कांस्टेबल को उम्र में बड़ी होने का बहाना बनाकर शादी करने से मना कर दिया. विष्णु चाहर के शादी करने से इंकार करने के बाद महिला कांस्टेबल ने जिला एसपी श्याम सिंह को शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि मेरी सगाई विष्णु चाहर के साथ हुई थी. वह विष्णु चाहर को साल 2017 से जानती थी. दोनों ही पुलिस स्पोर्ट्स गेम कोटा से कॉन्स्टेबल बने हैं. सगाई के बाद से सहकर्मी कांस्टेबल महिला कांस्टेबल से आर्थिक स्थिति खराब बनाने का झांसा देकर रुपए ठगता रहा .
महिला कांस्टेबल के ऊपर कई लाख रुपए का कर्ज
महिला कांस्टेबल के ऊपर कई लाख रुपए का कर्ज भी हो गया. जब भी महिला कांस्टेबल ने विष्णु चाहर से शादी करने के लिए कहा तो विष्णु चाहर ने घर न बनने का बहाना बना दिया. जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने उसे 6 लाख रुपये लोन पर लेकर घर बनाने के लिए दिए थे. 2021 में महिला कांस्टेबल गेम के लिए जयपुर चली गई. वहां से वापस आकर शहर में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी. महिला कॉन्स्टेबल के मुताबिक विष्णु उसके कमरे पर शराब पीकर आने लगा इसलिए जब उसने कमरे पर आने के लिए मना किया तो वह उसके साथ गाली गलौज भी करने लगा. उसके साथ एक विशाल यादव नामक लड़का भी आता था. दोनों ने महिला कांस्टेबल के फोन से छेड़छाड़ की और विष्णु महिला कांस्टेबल को साथ ले जाने की जिद्द करने लगा. जब महिला कांस्टेबल ने मना कर दिया तो विष्णु शादी न करने की धमकी देने लगा.
महिला कॉन्स्टेबल ने जबरदस्ती दुष्कर्म का लगाया आरोप
इसके बाद विष्णु महिला कांस्टेबल को एक होटल में जबरदस्ती ले गया और उसने अपने दोस्त के साथ शराब का नशा किया और महिला कॉन्स्टेबल को भी जबरदस्ती शराब पिलाई गई. महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया है कि शराब पिलाकर विष्णु ने उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद जब महिला ने विष्णु का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया . इस पूरी घटना के बाद पीड़िता ने जिला एसपी श्याम सिंह के पास हाजिर होकर विष्णु चाहर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस का क्या है कहना
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने इसकी जांच सिटी सीओ सतीश वर्मा को सौंपी है. सीओ सिटी इस मामले की जांच कर रहे हैं उन्होंने बताया कि एक महिला कॉन्स्टेबल ने अपने साथी कॉन्स्टेबल पर दुष्कर्म करने और रुपए हड़पने की शिकायत कराई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें