Udaipur: दिसंबर में फेसटिव इवेंट्स की बहार, फरहान अख्तर-पापोन सहित कई म्यूजिक आर्टिस्ट सजाएंगे महफिल
राजस्थान के उदयपुर में 15 दिसंबर फेस्टिवल इवेंट शुरू होने जा रहा है. इसके लिए उदयपुर में लगातार होटल-रिसोर्ट की बुकिंग चल रही है. बुकिंग को देखते हुए पैकेज की राशि भी बढ़ दी गई है.
Rajasthan News: आप अगर दिसंबर की छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर के बारे सोचिए, क्योंकि यहां दिसंबर माह में फेस्टिवल की बहार आने वाली है. यहां हालही में G-20 शेरपा सम्मेलन हुआ है और अब 4 बड़े इवेंट भी होने वाले हैं. यह इवेंट 15 दिसंबर के बाद से शुरू हो जाएंगे. इसी कारण यहां लगातार होटल-रिसोर्ट की बुकिंग चल रही है. यहीं नहीं पैकेज की राशि भी बढ़ गई है. यहां एक से 5 दिन तक के पैकेज हो गए हैं. इसके साथ ही फ्लाइट की संख्या भी बढ़ गई है.
यह बड़े इवेंट होने वाले हैं
उदयपुर में 4 बड़े इवेंट शुरू होने वाले हैं. इसमें 15 से 17 दिसंबर तक वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल होने वाला है. इसमें तीन दिन देश से फरहान अख्तर, पापोन सहित विश्व के अलग-अलग देश से म्यूजिक आर्टिस्ट आएंगे. तीन दिन में तीन जगह यह कार्यक्रम होगा. इसके बाद 21 से 30 दिसंबर तक शिल्पग्राम महोत्सव होगा. इसमें देशभर के लोक कलाकार आएंगे. यहीं नहीं शिल्प ग्राम में ऐसी वस्तुएं भी खरीदने को मिलेगी तो बाजार में उपलब्ध नहीं होती.
देश में ऐसे करीब 7 शीलग्राम है, जिसमें से एक राजस्थान के उदयपुर में है. इसके बाद 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल प्रताप गौरव केंद्र में पुष्प प्रदर्शनी है जहां कई प्रकार के फूलों को देखना का मौका मिलेगा. वहीं 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन है जिसकी शहर में अभी से तैयारी शुरू हो गई है.
यह है पैकेज और ट्रांसपोर्टेशन
उदयपुर में करीब 750 होटल और रिसॉर्ट है. होटल एसोसिएशन का कहना है कि 25-31 दिसंबर तक कि 70-80 प्रतिशत यह बुक हो चुकी है. यहीं नहीं 15 दिसंबर के बाद की भी बुकिंग आ रही है. एवरेज होटल की बात करें तो पैकेज भी बढ़ गए हैं. अभी 1-3 नाईट और 2-4 डे के पैकेज की ज्यादा डिमांड बढ़ी हुई है. इनकी 4-12 हजार रुपये तक का पैकेज चल रहा है. यहीं नहीं उदयपुर में ज्यादा टूरिस्ट गुजरात का आता हैं. पहले गुजरात से उदयपुर सिर्फ बस से आवाजाही थी, लेकिन अब ब्रॉडगेज लाइन शुरू हो गई है. जिससे गुजरात से ट्रेन का भी ट्रांसपोर्टेशन मिल गया है. साथ ही विंटर शेड्यूल में अहमदाबाद की भी फ्लाइट भी मिली है. इससे यहां आना सहज हो गया है.
आप भी बना सकते हैं प्लान
उदयपुर में विंटर हॉलिडे में छुट्टियां मनाने का प्लान आप भी मना सकते हैं. ऑनलाइन किसी भी होटल में बुकिंग करा सकते हैं. यहां एवरेज होटल 700 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक मे मिल जाएगी. साथ ही अगर आप दिल्ली की तरफ से आ रहे हैं तो उदयपुर तक ट्रेन, फ्लाइट और बस तीनों की सुविधा है. अभी ज्यादातर टूरिस्ट दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से आ रहे हैं. सभी का रूट गुजरात होते हुए या राजधानी जयपुर होते हुए हैं जो सुगम है.