Bharatpur Crime News: पत्नी को गलत इशारा करने पर दुश्मन बने दो दोस्त, खूनी संघर्ष में चार घायल, दो की हालत गंभीर
भरतपुर में दोस्त की पत्नी को गलत इशारा करने पर दो पक्ष आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों में लाठी और पत्थर चले. झगड़े में चार लोग घायल हो गए. वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
![Bharatpur Crime News: पत्नी को गलत इशारा करने पर दुश्मन बने दो दोस्त, खूनी संघर्ष में चार घायल, दो की हालत गंभीर Rajasthan News fight between two parties in Bharatpur 4 people injured ANN Bharatpur Crime News: पत्नी को गलत इशारा करने पर दुश्मन बने दो दोस्त, खूनी संघर्ष में चार घायल, दो की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/29/e459d8c31852243e654d06274675068e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur Crime News: दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार लोग घायल हो गए. महिला को गलत इशारा करने पर दोनों पक्षों में लाठी और पत्थर चले. झगड़ा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मामला दोस्त की पत्नी को गलत इशारा करने का है. घटना चिकसाना थाना क्षेत्र के इकरन गांव की है. बताया जाता है कि पवन और अनिल के बीच बचपन से दोस्ती थी. दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था. इसी दौरान पवन की पत्नी के साथ अनिल के अवैध संबंध बन गए.
दोस्त की पत्नी पर डाली बुरी नजर
अवैध संबंध का पता लगने पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. मगर पंचायत कर पंच पटेलों ने विवाद को सुलझा दिया. पवन की पत्नी अपने मायके चली गई लेकिन कुछ दिन पहले ही पवन लेकर आ गया. आज अनिल ने पवन की पत्नी को गलत इशारा कर दिया. महिला को गलत इशारा करने पर शुरू हुआ विवाद झगड़े में बदल गया. झगड़े में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों को हालत गम्भीर होने पर जयपुर के लिए रेफर किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. महिला के ससुर सुरजन सिंह ने बताया कि मेरी बहू और अनिल के बीच अवैध संबंध काफी समय से चल रहे हैं.
खूनी संघर्ष में चार लोग घायल
पहले भी विवाद हुआ था मगर गांव के पंच पटेलों की बात पर मामला सुलझा लिया गया. लेकिन आज अनिल के परिवार वालों ने लाठियों से हमला कर दिया. महिला के पति पवन ने पत्नी और अनिल के बीच अवैध संबंध होने की बात मानी है. उन्होंने कहा कि मामले में विवाद के बाद पत्नी को मायके भेज दिया गया. कुछ दिन पहले ही पत्नी को लेकर वापस आया हूं मगर अनिल पत्नी को लाने की धमकी देता रहा. आज अनिल के परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया चिकसाना थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि इकरन गांव में महिला के मुद्दे पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भिजवा दिया है. दोनों पक्ष थाने पर मामला दर्ज कराने पहुंचे हैं. मामला दर्ज कर जांच करवाई जाएगी.
Shani Jayanti 2022: सोमवार को है शनि जयंती, ग्रह दशा को शांत कर जीवन में सुख के लिए करें ये उपाय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)