एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan News: कोटा में चालान को लेकर सीआई और महिला के बीच हुआ जमकर विवाद, थप्पड़ चलते ही बढ़ा हंगामा
Kota News: महावीर नगर स्थित एसआईसी बिल्डिंग के पास थानाधिकारी कलावती चौधरी ने वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. जैसे ही रक्षा वर्मा एसआईसी बिल्डिंग के पास पहुंची तो उन्हें रोक लिया गया.
Kota Police News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) शहर में वाहनों का चालान बनाने के दौरान विवाद खड़ा हो गया. इस दौरान स्कूटी सवार युवती का चालान बनाने को लेकर महिला सीआई ने उसके अलावा भाई और दो साल की बच्ची के साथ अभद्रता की. यही नहीं महिला सीआई पर मारपीट का भी आरोप लगा है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला थानाधिकारी और युवती आपस में उलझते हुए दिख रही है. इस बीच सड़क पर जाम भी लग गया और जमकर हंगामा हुआ.
मामला इतना बढ़ गया कि देर रात तक महावीर नगर थाने में आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिजनों ने धरना-प्रदर्शन किया. थाने पर पुलिस के आला अधिकारी परिजनों से समझाइश करते रहे. अब इस पूरे मामले की जांच डीएसपी मुकुल शर्मा करेंगे. बताया जा रहा है कि कोटा के रंगबाड़ी की रहने वाली रक्षा वर्मा अपनी 2 साल की बच्ची और भाई पीयूष के साथ शुक्रवार शाम को स्कूटी से बाजार जा रही थी. इसी बीच महावीर नगर स्थित एसआईसी बिल्डिंग के पास थानाधिकारी कलावती चौधरी ने वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. जैसे ही वह एसआईसी बिल्डिंग के पास पहुंची तो उन्हें रोक लिया गया.
"तू मुझे नियम सिखाएगा क्या"
रक्षा वर्मा ने आरोप लगाया कि रुकते ही उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली गई. इस पर स्कूटी चला रहे पीयूष ने कहा कि चाबी क्यों निकाली है, यह कोई नियम नहीं होता. इसके बाद महिला सीआई ने कहा, "तू मुझे नियम सिखाएगा क्या" और फिर उन्होंने पीयूष को थप्पड़ और धक्का मारा, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर ट्रैकर में बिठा दिया. जब उसने और पीयूष ने आपत्ति की तो कहा कि थाने चलो. इस पूरे घटनाक्रम का रक्षा ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद मामला बढ़ा तो महावीर नगर थाने के बाहर परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई.
डीएसपी ने कही ये बात
मौके पर रामगंज मंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर भी पहुंचे और धरना लगा कर बैठ गए. साथ ही कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. 2 घंटे तक चले गतिरोध के बाद उच्च अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही और लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई. कोटा एडिशनल एसपी ने पूरे मामले की जांच डीएसपी मुकुल शर्मा को सौंपी है. उधर इस मामले में डीएसपी मुकुल शर्मा का कहना है कि लिखित में एक शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच करवाई जाएगी. वायरल वीडियो को देखा जा रहा है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion