Rajwada Cricket League Season-7: क्रिकेट के दीवानों के शहर कोटा में राजस्थान का सबसे बड़ा क्रिकेट टूनार्मेंट रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) सीजन-7 का आगाज 10 जून से होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में फिल्मी हस्तियों के साथ नेशनल व इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों को यहां खेलते व देखने का मौका मिलेगा. यही नहीं आरसीएल सीजन-7 के आगाज पर कई बड़े कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे, साथ ही हर मैच में चौके, छक्के और विकेट गिरने पर चीयर लीडर्स भी थिरकती नजर आएंगी.


'कोचिंग स्टूडेंट्स का तनाव होगा कम'
आरसीएल के चेयरमैन अमीन पठान ने बताया कि सीजन का आगाज कोटा के जे के पेवेलियन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नयापुरा से होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सीजन में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर कोटा में कोचिंग ले रहे स्टूडेंट्स का तनाव भी कम होगा. उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में छात्र मैच देखने आने वाले हैं.


'6 टीमों के बीच होगा मुकाबला'
चेयरमैन पठान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 6 टीमें शामिल की गई हैं जिसमें कोटा चम्बल टाइगर्स, जोधपुर जोधाना रॉयल्स, जयपुर पिंकसिटी रॉयल्स, उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स, अजमेर मेरू वॉरियर्स, जैसलमेर जगुआर्स हैं. सभी मैच टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मापदंडों पर खेले जाएंगे. 


 कोटा में पहली बार फ्लडलाइट में होंगे मैच
अमीन पठान ने बताया कि कोटा में पहली बार रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) के मैच जेके पैवेलियन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नयापुरा कोटा में फ्लड लाइट यानी कि दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे. डे-नाइट खेले जाने वाले मैचों में पहला मैच शाम 4 बजे से 7:00 बजे तक खेला जाएगा एवं दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से 10:30 बजे तक खेला जाएगा. 
 
ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी व फिल्मी स्टार होंगे शामिल
आरसीएल में फिल्म दुनिया से एक्टर सोहेल खान, बिंदु दारा सिंह, आदित्य पंचोली, अलीकूली मिर्जा (सिंगर), शहजाद खान, शाहबाज खान, महीमा चौधरी, जरीन खान, शैफाली बग्गा, सोमी खान, जोजो, गोल्डन गाइज ऑफ इण्डिया, अदनान शेख, सना खान, शिफा मेनन, यासमीन पठान, कीर्ति चौधरी, अनवर खान, नमन पचौरी, आमीर अरब, अरहान अंसारी, सोहेल डी, समीर मार्क, सरफराज अंसारी व कई इनफ्लुएंसर्स व अन्य सितारे शामिल होंगे तथा वहीं क्रिकेट की दुनिया से क्रिकेट मोहम्मद अजरूदीन, मुहम्मद कैफ, युसुफ पठान, प्रज्ञान ओझा, पंकज सिंह, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार सहित कई जाने माने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे, साथ ही चीयरलीडर्स भी मौके पर म्यूजिक पर थिरकती नजर आएंगी.


'क्रिकेट का भविष्य है आरसीएल'
चेयरमैन पठान ने बताया कि पूर्व में आयोजित किए गए आरसीएल ने भारत को नए क्रिकेट खिलाड़ी उपलब्ध करवाने का मंच तैयार करके दिया जिसके माध्यम से छुपी हुई क्रिकेट प्रतिभाएं सामने आई हैं और उनको आरसीएल के माध्यम से अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है जिनमें प्रमुख रूप से खलील अहमद, दीपक चाहर, कमलेश नागरकोटी, राहुल चाहर, सलमान खान, नाथू सिंह, महिपाल लोमरोर सहित कई खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही रजवाड़ा क्रिकेट लीग में कई प्रसिद्ध खिलाड़ी जैसे पंकज सिंह तेजिंद्र सिंह, अशोक मेनारिया, दिशांत याग्निक, मोहम्मद अहमद सहित आईपीएल प्लेयर और रणजी ट्रॉफी प्लेयर भाग ले चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: 'डी लिस्टिंग' पर 18 जून को आदिवासी समाज की बड़ी रैली, वेलाराम घोघरा बोले- यह टीएसपी को खत्म करने साजिश