Fire in Sariska Buffer Zone: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwwar) जिले में सरिस्का (Sariska) के बफर जोन में फिर से आग का तांडव नजर आ रहा है. पिछले दिनों अकबरपुर रेंज (Akbarpur Range) के बालेटा के जंगलों में आग लगने से करीब 20 वर्ग किलोमीटर की वन संपदा को नुकसान पहुंचा था. इसके बाद सेना के दो हेलीकॉप्टर की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया था. अब एक बार फिर अलवर शहर के नजदीक गणेश गुवाड़ी क्षेत्र की पहाड़ियों में आग लगने से हड़कंप मच गया है.

 

आग इस बार भी पहाड़ी की चोटी पर लगी है, जहां नीचे से आग नजर आ रही है. तेज गर्मी के चलते आग फैलती जा रही है. सूचना मिलने पर प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को रवाना कर दिया है. वहीं फिलहाल दो दमकल गाड़ियों को भी रवाना किया गया है, लेकिन आग पहाड़ी पर लगी होने के चलते संसाधनों को ऊपर ले जाकर आग बुझाने में समय लग रहा है. दूसरी तरफ सरिस्का वन प्रशासन ने भी आग बुझाने के लिए टीम रवाना कर दी है.

 

सरिस्का में मौजूद हैं 27 बाघ-बाघिन और शावक 

 

अलवर सरिस्का वन अभयारण्य करीब 1200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. इस समय सरिस्का में 27 बाघ-बाघिन  और शावक मौजूद हैं. इसके अलावा भी इस जंगल में चीते, पैंथर, जरख, सांभर लंगूर आदि अनेक प्रजातियों के हजारों जानवर मौजूद हैं. जंगल मे बार-बार लग रही आग से इन जानवरों की जान को भी खतरा बना हुआ है.

 

ये भी पढ़ें-