Rajasthan News: उदयपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक
Udaipur News: आग शहर के शोभागपुरा सर्कल के पास स्थित ओकिनावा इलेक्ट्रिकल शो रूम में लगी. उस समय शो रूम में लोग मौजूद थे, उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया. जब आग नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को फोन किया.
![Rajasthan News: उदयपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक Rajasthan News fire broke out in a showroom of electric scooty in Udaipur ANN Rajasthan News: उदयपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/9181c082285e00ca97ec5937e07bda241673497934222271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उदयपुर: शहर में बुधवार रात का इलेक्ट्रिक स्कूटी के एक शो रूम में भीषण आग लग गई.आग भी इतनी विकराल थी कि उसे काबू करने में तीन घंटे लगे. आग के कारण सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थीं.मौके पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड,प्रसाशन,पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे.आग को तो काबू कर लिया गया लेकिन रात तक रुक-रुक कर धुंआ उठता रहा. इस वजह से दमकल मौके पर ही तैनात रही.
ऐसे लगी शो रूम में आग
आग शहर के शोभागपुरा सर्कल के पास स्थित ओकिनावा इलेक्ट्रिकल शो रूम में लगी.बताया जा रहा है कि आग लगी उस समय शो रूम में लोग मौजूद थे. हल्की आग लगते देख पहले उसे खुद ही बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई तो सभी बाहर आए.देखते ही देखते आग पूरे शो रूम में फैल गई.फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो वह मौके पर पहुंची.आग भीषण लगी. इससे दूर से भी उसकी लपटें दिखाई दे रही थीं.आग लगते देख सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए.पुलिस आई और सभी को वहां से हटाया.फायर अधिकारी शिवराम ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी.आग इलेक्ट्रिक स्कूटी शो रूम में बताई गई थी. आग बुझाने के लिए दमकल के पांच वाहनों को भेज गया था.दमकलकर्मियों ने पांचों दमकल का पानी आग बुझाने में उपयोग में लिया और आग को काबू किया.प्राथमिक रूप से आग के पीछे कारण शो रूम में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
एक सप्ताह में 25 करोड़ का नुकसान
बता दें कि उदयपुर ने पिछले एक सप्ताह में तीसरी बड़ी आग की घटना हुई है. इन घटनाओं में करीबन 25 करोड़ रुपए का नुकसान बताया गया है.पहले सुखेर क्षेत्र में फर्नीचर गोदाम में आग लगी थी. जहां करीबन 15 करोड़ रुपए और फिर पेसिफिक हॉस्पिटल में आग लगी थी. वहां करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान होना बताया था.अब इलेक्ट्रिक शो रूम में आग लगी है. इसमें हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)