Fire in School Bus in Bhilwara: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में सोमवार की सुबह एक बड़ी घटना सामने आई. घर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया और समय रहते स्टाफ के साथ-साथ ग्रामीणों ने बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अगर बच्चों को जल्दी बाहर नहीं निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. यह हादसा भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर हुआ.

 

दरअसल भीलवाड़ा से करीब 30 किलोमीटर दूर निजी स्कूल की बस सुबह घर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. शहर से कुछ दूर मुजरास टोल नाका के पास स्कूल बस पहुंची ही थी कि अचानक बस के आगे से इंजन से धुआं निकलने लगा. बस में 11 बच्चे और स्टाफ सवार थे. धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दी. इसके बाद ज्यादा धुंआ निकलने लगा तो टोल कर्मचारी और पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. इसके बाद एक-एक कर बच्चों को बाहर निकाला गया.

 


 

इस बीच देखते ही देखते बस में भारी आग लग गई. फिर मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची और आग पर काबू पाया. दूसरी तरफ आग लगते ही चारों तरफ बच्चों के चिल्लाने की आवाजें आने लगीं. इस दौरान ग्रामीणों ने किसी बच्चे को खिड़की से निकाला तो किसी को दरवाजे से. साथ ही स्टाफ भी सुरक्षित बाहर निकल गए. सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. अब बस के फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं.