(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: आधी रात को लगी बैंक में आग, दो घंटे बाद पाया गया काबू, लाखों का कैश जलकर हुआ राख
Baran: राजस्थान के बारां में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर लगभग 60 लीटर फोम और पानी डालकर काबू पाया.
Baran News: राजस्थान के बारां में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अटरू स्थित शाखा में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर लगभग 60 लीटर फोम और पानी डालकर काबू पाया. बैंक में आग दो घंटे तक लग रही उसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. जेसीबी की मदद से चैनल गेट तोड़कर कर्मचारी अंदर घुसे और भीषण आग पर काबू पाया. इस आग की घटना में बैंक में रखे हुए कंप्यूटर सहित कई उपकरण जलकर नष्ट हो गए. बताया जा रहा है कि लाखों का कैश भी जलने की आशंका है.
लाखों का हुआ है नुकसान
कार्यरत अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के पवन मालवीय ने बताया कि आग बहुत भीषण रूप ले चुकी थी. चारों ओर धुआं था कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच बड़ी मुस्तैदी, सूझबूझ से आग पर काबू पाया. चारों तरफ दुकानें, पास ही स्थित मकान में कपड़े की दुकान थी. भीड़ ज्यादा होने पर उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. नगरवासियों ने भी आग बुझाने में अग्निशमन दल का सहयोग किया. सूचना मिलने पर बारां नगर परिषद की दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी. आग बैंक के पूरे परिसर में फैल चुकी थी, बैंक के बाहर लगी खिड़की और मुख्य चैनल गेट को जेसीबी की सहायता से तोड़कर फोम और पानी डालकर आग को काबू किया गया. बैंक में आग लगने से लाखो का नुकसान हुआ है.
Dausa: पीहर जा रही महिला का अपहरण करके गैंगरेप के बाद हत्या कर कुंए में फेंका, एक आरोपी गिरफ्तार
कैश जलने की है आशंका
बैंक मैनेजर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि देर रात्रि में बैंक से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. बैंक के आसपास रहने वाले लोगों ने बैंक से धुआं उठते हुए देखा. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. सूचना के बाद बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बैंक के गेट को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया. स्थानीय लोगों ने बैंक के अन्दर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बैंक बंद होने के कारण धुआं बहुत ज्यादा था. अन्दर फर्नीचर और फाइलों में आग लगी हुई थी. आग में आधा दर्जन कम्प्यूटर, कैश मशीन, लैपटॉप, एसी सहित कई सामान जल गए. आग की लपटें बाहर आ रही थी. काफी संख्या में मौजूद लोगों ने अन्दर घुस कर बैंक के सामान को बाहर निकलवाया और आग को बुझाया गया. आग के कारण पूरा बैंक परिसर में रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया. इस आग में कैश लॉकर रूम भी चपेट में आ गया. बैंक मैनेजर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-