Fire in Truck in Jodhpur: राजस्थान (Rajasthan) में जोधपुर-फलोदी रोड (Jaipur-Phalodi Road) पर ओसियां (Osian) क्षेत्र में सोमवार की सुबह ईंटों से भरे एक ट्रक में आग लग गई. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक को रोका और फिर उससे कूदकर अपनी जना बचाई. इस बीच देखते ही देखते ट्रक में आग बहुत तेजी से फैल गई और जब तक जोधपुर (Jodhpur) से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाती, तब तक ट्रक काफी जल चुका था. 

 

ओसियां पुलिस के अनुसार सोमावर की सुबह बीकानेर की तरफ से जोधपुर आ रहे ईंटों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रक के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली. इस बीच तेजी से चल रहे ट्रक में हवा लगने से आग और तेजी से फैलने लगी. आग की ऊंची लपटें उठती देख ड्राइवर ने सड़क पर ही ट्रक को रोका और बाहर कूद गया. उसने वहां से निकलने वाले दूसरी गाड़ियों में सवार लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन डीजल टैंक तक आग पहुंचने के कारण यह बेकाबू हो गई.

 

ट्रैक्टर टैंकर से भी की गई आग बुझाने की कोशिश

 

सूचना मिलते ही एएसआई सहीराम पुलिस टीम के साथ ओसियां से घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मंडोर फायर स्टेशन पर सूचना देकर एक फायर ब्रिगेड को बुलाया. इस दौरान निकट के खेत से एक ट्रैक्टर टैंकर को लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. वहीं कुछ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आग बुझाने की पूरी कोशिश की. फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग काफी हद तक नियंत्रित की जा चुकी थी. हालांकि इसके बाद भी फायरमैन ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक में आग लगने के कारण ओसियां-फलोदी सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.

 

ये भी पढ़ें-