Rajasthan News:  कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के बेटे चंद्रवीर और बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री धनसिंह रावत की बेटी हर्षिता की शादी हुई. राजनीतिक जीवन में चाहे विरोधी कहे जाने वाले कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के बेटे चंद्रवीर और बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री धनसिंह रावत की बेटी हर्षिता के बांसवाड़ा में मंगलवार को हुए शादी के रिसेप्शन जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग मंत्री के बेटे और बांसवाड़ा आनंदपुरी उपप्रधान प्रेम प्रताप मालवीय और उनके समर्थकों ने की. शादी में शामिल लोगों ने यह तक दावा किया कि नाचते-गाते हुए करीब 100 राउंड फायर किए. मंत्री मालवीय के बेटे चंद्रवीर सिंह की बारात हाउसिंग बोर्ड में पूर्व मंत्री रावत के घर गई थी. रिसेप्शन में बड़ी संख्या में मेहमान भी आए हुए थे. इस बीच लगातार हवाई फायरिंग की गई.


फायरिंग का वीडियो वायरल


इस पूरे इवेंट के तीन वीडियो समारोह से वायरल हुए. 24 सेकंड के वीडियो में मेहमान नृत्य करते हुए दिखाए दिए और 9 सेकंड के वीडियो में मंत्री के बेटे फायरिंग करते हुए नजर आए. हालांकि यह भी बताया गया कि टोपीदार बंदूक थी जिसमें लाइसेंस की जरूरत नहीं होती. इवेंट को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ. बता दें कि रावत और मालवीय क्षेत्र के आपस में विरोधी कहे जाते हैं. दोनों एक दूसरे के खिलाफ राजनीतिक बयान जारी करते हुए नजर आते हैं.


महेंद्रजीत मालवीया वागड़ के सबसे ताकतवर नेता माने जाते हैं और वे 3 बार लगातार बागीदौरा से विधायक हैं और दो बार वे जिला प्रमुख और एक बार सांसद भी रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ धनसिंह रावत 1 बार सांसद और एक बार विधायक रहे हैं और भाजपा सरकार में राज्यमंत्री भी रहे हैं. रावत वसुंधरा राजे  के करीबी माने जाते हैं. इन दोनों नेताओं के बेटे और बेटी की शादी राजस्थान और वागड़ की सबसे चर्चित शादियों में से एक कही जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Group Captain Varun Singh Death: हेलीकॉप्टर हादसे में घायल कैप्टन वरुण सिंह का निधन, बिपिन रावत सहित 13 लोगों की पहले हो चुकी थी मौत


Group Captain Varun Singh Death: देवरिया के रहने वाले थे कैप्टन वरुण सिंह, अगस्त में इस काम के लिए मिला था शौर्य चक्र