Udaipur News: उदयपुर में खुला पहला जनता क्लिनिक, फ्री दवाओं और जांचों के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जनता क्लिनिक की शुरुआत की गई है.
![Udaipur News: उदयपुर में खुला पहला जनता क्लिनिक, फ्री दवाओं और जांचों के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं Rajasthan News first Janta clinic opened in Udaipur medicine and tests will be free ann Udaipur News: उदयपुर में खुला पहला जनता क्लिनिक, फ्री दवाओं और जांचों के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/7ebfdcd62e835be0f98a52e0d07ce5771662978796613210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: अपने घर के पास ही चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार से जनता क्लीनिक की शुरू की थी. इसके तहत उदयपुर शहर में पहला जनता क्लीनिक खुल चुका है. बड़ी बात यह है यहां 325 तरह की दवाइयां फ्री मिलेंगी और आठ तरह की जांचे भी फ्री होंगी. इससे क्षेत्र के 20-25 हजार लोगों को लाभ मिलेगा. अब तक यह देखा जा रहा था कि बड़े शहरों में मुख्य हॉस्पिटल दूर होने के कारण लोगों को मरीजों को लेकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. इस क्लीनिक के खुलने से क्षेत्र के लोग आसानी से उपचार करवा पाएंगे.
फ्री मिलेंगी दवाएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जनता क्लिनिक की शुरुआत की गई है. डॉ बामनिया ने बताया कि जनता क्लीनिक पर एक चिकित्सक, दो नर्सिंग स्टाफ ,एक फार्मासिस्ट एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. यहां पर 325 तरह की दवाएं और 8 प्रकार की जांच में मुफ्त होगी. शहर के सवीना क्षेत्र में यह पहली जनता क्लिनिक शुरू की गई है. क्लिनिक पर चिकित्सक सहित जांच एवं दवा आदि को फ्री सुविधाएं मिलेंगी जो कि क्षेत्रवासियों के लिए फायदेमंद है. अब यहां के लोगों को चिकित्सा सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
पेपरलेस होगा काम
इस जनता क्लीनिक में सबसे बेहतर यह भी बात होगी कि यहां सब कार्य पेपरलेस होगा. जैसे अभी जो हॉस्पिटल में जाते हैं वहां पर्ची के लिए लाइन में लगना पड़ता है. फिर डॉक्टर द्वारा पर्ची लिखते ही दवाई के लिए जाना पड़ता है. इस जनता क्लीनिक में ऐसा नहीं होगा. टोकन नंबर से मरीज को डॉक्टर के पास भेजा जाएगा और फिर डॉक्टर टेबलेट पर ऑनलाइन ही दवाई लिखेगा. जो डॉक्टर दवाई लिखेगा वह सीधे फार्मासिस्ट के पास चली जाएगी. मरीज फार्मासिस्ट से दवाई लेकर घर चला जाएगा. इसमें मरीज को कोई परेशानी नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: आसमान से आफत बनकर गिरी 'मौत की बिजली', 7 लोगों की गई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)