Kota News: 'समझ संसद की' प्रतियोगिता के पहले चरण की परीक्षा आज, चयनित स्टूडेंट को मिलेगा यह शानदार मौका
Bundi News: बच्चों में संविधान की समझ बढ़ाने और संसदीय प्रक्रिया का ज्ञान बढ़ाने के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. यह पहल लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की है.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) और बूंदी (Bundi) संसदीय क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थियों के लिए संसद जाने की राह खोलने वाली 'समझ संसद की' प्रतियोगिता का पहला चरण आज शुरू हो रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित इस अभिनव प्रतियोगिता में निजी और सरकारी स्कूलों के दो लाख से अधिक स्टूडेंट भाग लेंगे. स्टूडेंट में बाल्यकाल से ही संविधान के प्रति आस्था जागृत करते हुए उनमें संसदीय परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों के बीज रोपने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. स्पीकर ओम बिरला (OM Birla) की पहल पर लोक सभा की संस्था प्राइड और राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के सहयोग से 'समझ संसद की' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
दो चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता में चयनित स्टूडेंट को संसद जाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा यह बच्चे प्रधानमंत्री म्यूजियम, कर्तव्य पथ और युद्ध स्मारक भी देखेंगे. प्रतियोगिता के पहले चरण की परीक्षा गुरुवार सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक साथ आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट अपने स्कूल में ही परीक्षा देंगे. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच स्कूल में ही करके परिणाम घोषित किया जाएगा. पहले चरण में सफल होने वाले स्टूडेंट 12 जनवरी को आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे.
बच्चों को देश की संसद से जोड़ने की पहल
बच्चों को संविधान से जोड़ने के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है. लोकसभा अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद देश के लोगों को संसद से जोड़ने के लिए ओम बिरला ने कई नई पहल की हैं. इनमें से एक यह प्रतियोगिता भी है. प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित बच्चे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में भी जाएंगे जहां संविधान का निर्माण हुआ था.
प्राइड से बनकर आएगा प्रश्नपत्र
पहले चरण की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र लोकसभा की संस्था प्राइड द्वारा तैयार कर गुरुवार सुबह ही ईमेल के माध्यम से कोटा और बूंदी जिले में शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारियों को भेजा गया. नोडल अधिकारी इस प्रश्न पत्र को सुबह 10 बजे से 10.30 बजे के बीच परीक्षा के लिए ब्लॉक स्तर पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से सीबीईओ, पीईईओ और यूसीईईओ के जरिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को भेजा गया. पहले चरण की परीक्षा में छह प्रश्न पूछे जाएंगे, इनमें तीन प्रश्न पांच-पांच नंबर, दो प्रश्न 10-10 नंबर और एक प्रश्न 15 नंबर का होगा. इन प्रश्नों के उत्तर स्टूडेंट को शब्द सीमा के अनुरूप उत्तर पुस्तिका में लिखने होंगे.