Monkeypox in Rajasthan: राजस्थान में मंकीपॉक्स बीमारी का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है. मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले एक युवक को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी.
जयपुर और पुणे भेजे गए सैंपल
उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले 20 साल के एक युवक को रविवार रात को किशनगढ़ से यहां भेजा गया. उनके अनुसार उसे संस्थान के मंकीपॉक्स इलाज के लिए बने स्पेशल वार्ड में निगरानी में रखा गया है और उसके सैंपल जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल और पुणे के नेश्नल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गये हैं.
मरीज को बुखार और शरीर पर चकत्ते
डॉ अजीत सिंह ने कहा कि यह मामला संदिग्ध लक्षण का है और इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीज चार दिन से बुखार से पीड़ित है और उसके शरीर पर चकत्ते हैं. राजस्थान में संदिग्ध मंकीपॉक्स का यह पहला मामला है.
देश में अबतक चार केस, 1 की मौत
बता दें कि देश में मंकी पॉक्स के अब तक कुल 4 कन्फर्म केस सामने आए है, जिसमें एक मरीज की मौत हो गई है. जो केस आए है सामने उसमे तीन केरल में और एक दिल्ली में मिला है. वहीं दुनिया के अलग अलग देशों में कई केस सामने आए है. लेकिन अब तक जानकारों का मानना है कि ये बीमारी कोरोना या स्मॉल पॉक्स जैसी खतरनाक नहीं है. वहीं इसकी वैक्सीन है जो कुछ देशों में है लेकिन अभी भारत में नहीं है. वहीं भारत में आईसीएमआर ने मंकीपॉक्स के वायरस को अलग किया है, जिसे आने वाले समय में वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनेगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में पैर पसार रहा कोरोना, जुलाई में आए मामलों ने बढ़ाई चिंता