एक्सप्लोरर
Advertisement
Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर से पांच तस्कर गिरफ्तार, 35 करोड़ की हेरोइन बरामद
Sri Ganga Nagarमें पुलिस, CID और BSF ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. इस कार्रवाई के तहत पांच तस्करों को पकड़ा गया है और उनके कब्जे से 35 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई.
Sri Ganga Nagar News: सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों ने हेरोइन की डिलीवरी के लिए अनोखा तरीका आजमा लिया है. दरअसल हेरोइन की डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. गौरतलब है कि पजांब की तर्ज पर अब पाकिस्तान से सटी राजस्थान सीमा पर भी अब ड्रोन से मादक पदार्थो की तस्करी होने लगी है. पाकिस्तान से श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर से सटी भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से ड्रोन से हेरोइन तस्करी कर भेजी गई थी. सीमा पार से यह हेरोइन रात के समय भेजी गई थी. बुधवार सुबह तारबंदी के पास हेरोइन के पैकेट मिले. जिसके बाद बीएसएसएफ ने पुलिस और सीआईडी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 35 करोड़ की कीमत की हेरोइन भी बरामद कर ली.
बीएसएफ जवान को खेत में पड़े मिले हेरोइन के 6 पैकेट
पंजाब में सीमा पार से हेरोइन व हथियारों की ड्रोन के माध्यम से डिलीवरी होने के मामले पकड़े जा चुके है लेकिन वहां सख्ती होने पर अब राजस्थान से सटी सीमा से भी पाकिस्तान में बैठे तस्करों द्वारा स्थानीय तस्करों को मादक पदार्थो की खेप ड्रोन के जरिए भेजी जाने लगी है. इसका खुलासा तब हुआ जब श्रीकरणपुर सेक्टर के पास बीएसएफ जवान तारबंदी के पास चेकिंग के लिए गए तो वहां कुछ पदचिन्ह मिले. बीएसएफ जवानों ने आसपास तलाशी अभियान चलाया तो तारबंदी के पास खेत में हेरोइन के अलग-अलग कुल छह पैकेट पड़े हुए मिले. बीएसएफ ने पुलिस और सीआईडी को सूचना दी. इसके बाद तीनों एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की.
जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 35 करोड़ आंकी गई है
जांच में सामने आया कि सीमा के पार पाकिस्तान में बैठे नशे के हैंडलरों ने ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप रात में भेजी है, मंगलवार रात को उस इलाके में ड्रोन भी देखा गया था. वहीं बीएसएफ, पुलिस व सीआईडी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्कर हिंदुमलकोट बॉर्डर के पास पंजाब जाने वाले नाके से पकड़ लिए. वहीं पूछताछ में सामने आया कि तीन तस्कर करणपुर क्षेत्र में हैं. पुलिस ने बाकी तीनों तस्करों को भी पकड़कर सात पैकेट हेरोइन बरामद कर ली. पुलिस के मुताबिक तस्करों से जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए तस्करों में से दो तस्कर बॉर्डर एरिया के 11 ओएल गांव के, एक तस्कर खानूवाली व दो तस्कर पंजाब के निवासी हैं.
ये भी पढ़े
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement