Floating Power Plant In Rajasthan: राजस्थान में सोलर प्लांट अब पानी की सतह पर तैरता हुआ दिखाई देगा. अब प्रदेश में प्लोटिंग पावर प्लांट के जरिए बिजली का उत्पादन किया जाएगा. इसके लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (Rajasthan Renewable Energy Corporation Limited) ने तैयारियां शुरू कर दी है.


देश-विदेश के निवेशकों ने प्रदेश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना और विकास के लिए इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 में 8 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजे हैं. इसे लेकर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम अलर्ट है. ऊर्जा परियोजनाओं को जल्द लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.


अधिकारियों के साथ की बैठक
निगम के अध्यक्ष टी.रविकांत ने फ्लोटिंग पावर प्लांट और पंप स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब पानी पर तैरते सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार के निर्देश दिए. बैठक में निगम अधिकारियों को इन प्रस्तावों के साथ ही फ्लोटिंग सोलर एवं पंप स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना के लिए भी जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.


अक्षय ऊर्जा में राजस्थान अव्वल
निगम के प्रबंध निदेशक अनिल ढाका ने बताया कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान देश का अव्वल राज्य है. इस उपलब्धि को कायम रखने के लिए जनहित के दृष्टिकोण से प्रदेश में रूफ-टॉप सोलर परियोजनाएं, कृषक हितकारी, कुसुम कंपोनेंट-ए परियोजनाएं और अन्य लघु, मघ्यम एवं वृहद् अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की ज्यादा से ज्यादा स्थापना करने के साथ ही इनके क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं का निराकरण भी कर रहे हैं.


एमपी में बन रहा सबसे बड़ा फ्लोटिंग प्लांट
दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बन रहा है. ये दुनिया पहला ऐसा सोलर प्लांट रहेगा, जो पानी पर तैयार हो रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसे देखने के लिए दूरदराज से लोग यहां आएंगे. इस प्लांट से 278 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश से खराब हो गई फसल तो इस नंबर पर दें सूचना, जल्द होगी भरपाई


In Pics: राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो इन लजीज डिश को जरूर करें ट्राई, कभी नहीं भूलेंगे स्वाद