Udaipur News: ट्रेन के लंबे सफर के दौरान सबसे बड़ी समस्या लोगों को खाने की होती है. एसी कोच में तो खाना उपलब्ध हो जाता है, लेकिन सामान्य श्रेणी के कोच के यात्रियों को खाने की व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि सामान्य श्रेणी कोच के यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन के डिब्बे के सामने मात्र 20 रुपये में भरपेट खाना मिल जाएगा. रेलवे बोर्ड और उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से इसकी उदयपुर से शुरुआत हो चुकी है. अब इसको अन्य स्टेशनों पर भी लागू किए जाने की पहल की जा रही है.

 

जनरल कोच के सामने रहेगा स्टॉल

रेलवे बोर्ड और उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार सामान्य श्रेणी के डिब्बों के यात्रियों को किफायती भोजन (इकोनोमी मील) आसानी से उपलब्ध कराने के लिए अजमेर मंडल के अजमेर, आबूरोड और उदयपुर स्टेशनों पर व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था में इन स्टेशनों के प्लेटफॉर्म 1 पर गाड़ी के सामान्य श्रेणी कोचों के रुकने के स्थान को चिन्हित कर वहां काउन्टर/स्टॉल की स्थापना की गई है. ताकि इस श्रेणी के रेल यात्रियों को किफायती भोजन (इकोनोमी मील) आसानी से उपलब्ध हो सके. 

 

स्टेशन पर यहां मिलेगा खान

अजमेर स्टेशन पर मदार छोर और दौराई छोर स्टेशन की ओर प्लेटफार्म नंबर एक पर जहां गाड़ी के सामान्य श्रेणी कोच आकर रुकते है, वहां इकोनामी मिल स्टॉल स्थापित की गई है. इसी तरह आबू रोड स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर अहमदाबाद छोर और अजमेर छोर पर जहां गाड़ी के सामान्य कोच रुकते हैं. उदयपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर राणा प्रताप नगर छोर और हिम्मतनगर छोर पर जहां गाड़ी के सामान्य श्रेणी के कोच रुकते हैं, वहां इकोनामी मिल स्टॉल स्थापित की गई है.

 

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला ने बताया कि लंबी दूरी में सफर कर रहे सामान्य श्रेणी कोच के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सामान्य श्रेणी कोच के सामने ही सस्ता खाना (इकोनोमी मील) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इससे भीड़ भाड़ की स्थिति में सामान्य श्रेणी के यात्री आसानी से खाना ले सके. इससे यात्रियों को गाड़ी छूटने का भय नहीं रहेगा, प्लेटफॉर्म पर खाना लेने की वजह से हड़बड़ाहट में ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय होने वाली रेल दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा. काउंटरों का उपयोग अधिकृत प्लेटफॉर्म विक्रेताओं द्वारा किया जाएगा, जिन्हें प्लेटफॉर्म वेंडिंग की मौजूदा नीति के तहत इकोनॉमी भोजन बिक्री के लिए अनुमति दी गई है. फिलहाल यह योजना 6 महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक आधार पर लागू की गई है जिसे सफल होने पर आगे बढ़ाया भी जा सकता है.

 

थाली में क्या-क्या मिलेगा

20 रुपये की थाली की बात करे तो उसमें 7 पूड़ी, आलू की सब्जी और अचार मिलेगा. यह डिब्बे में अच्छे से पैक कर दिया जाएगा. इस थाली के अलावा मात्र 3 रुपए में पैक पीने के पानी का ग्लास भी मिलेगा. 50 रुपए की स्पेशल थाली की व्यवस्था भी की जाएगी जिसमें स्नैक कॉम्बो होगा.

 

ये भी पढ़ें