Bhilwara News: वन विभाग ने 1750 हेक्टेयर भूमि पर लगाए 4 लाख 40 हजार पौधे, 9 लाख का है लक्ष्य
भीलवाड़ा जिले की 16 नर्सरियों में 9 लाख 94 हजार एक सौ पौधों का वितरण किया जाएगा. अब तक 3 लाख 22 हजार पौधों का वितरण 31 जुलाई तक कर दिया है.
![Bhilwara News: वन विभाग ने 1750 हेक्टेयर भूमि पर लगाए 4 लाख 40 हजार पौधे, 9 लाख का है लक्ष्य Rajasthan News Forest Department planted 4 lakh 40 thousand saplings in Bhilwara ann Bhilwara News: वन विभाग ने 1750 हेक्टेयर भूमि पर लगाए 4 लाख 40 हजार पौधे, 9 लाख का है लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/f6b46a2d3ec045ad59a31c28b06230bb1659614063_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilwara News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत आसमान में लहराते तिरंगे के साथ वन विभाग वसुंधरा को हरा-भरा बनाने के अभियान में जुटा है. विभाग ने भीलवाड़ा जिले की 1750 हेक्टेयर भूमि पर 4 लाख 40 हजार पौधे लगाए हैं. बारिश के मौसम में जिले की 16 नर्सरियों में 10 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा. अभी तक 3 लाख 22 हजार पौधों का वितरण कर दिया गया है.
किस रेंज में कितने पौधे
वन विभाग के उप वन संरक्षक वीर सिंह ओला ने बताया कि इस साल 31 जुलाई तक जिले के 1750 हेक्टेयर भूमि में 4 लाख 40 हजार पौधे लगाए हैं. जिसमें भीलवाड़ा रेंज में 100 हेक्टेयर, शाहपुरा रेंज में 350 हेक्टेयर, जहाजपुर रेंज में 700 हेक्टेयर और मांडलगढ़ रेंज मे 600 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाए गए हैं.
16 नर्सरियों में बांटेंगे 10 लाख पौधे
ओला ने बताया कि इस साल वर्षा ऋतु में भीलवाड़ा जिले की 16 नर्सरियों में 9 लाख 94 हजार एक सौ पौधों का वितरण किया जाएगा. अब तक 3 लाख 22 हजार पौधों का वितरण 31 जुलाई तक कर दिया है. बाकी बचे पौधे अगस्त माहम में वितरित किए जाएंगे. करीब चार लाख औषधि पौधों का वितरण किया जाएगा. अगले साल जिले की 18 नर्सरियों में 12 लाख 18 हजार पौधे तैयार करने का लक्ष्य तय किया है.
ये भी पढ़ें
Kota News: कोटा में पाए जाते हैं सबसे ज्यादा इन प्रजातियों के सांप, 10 साल से चल रही बचाने की मुहिम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)