Rajasthan News: बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने करौली में हुई हिंसा पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने चार हजार करोड़ मस्जिदों को दिया, जबकि मस्जिदों में भारत विरोधी गतिविधिया संचालित होती हैं. साथ ही आहूजा ने कहा कैरोली में कैला देवी के मंदिर को क्षति पहुंचाने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए
कौन हैं पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा?
अलवर के रामगढ़ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक है ज्ञानदेव आहूजा अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. आहूजा ने जेएनयू दिल्ली में हजारों कंडोम मिलने के आरोप लगाए थे तब वे पूरे देश मे इस बयान को लेकर चर्चा में रहे थे. ज्ञानदेव आहूजा लव जेहाद से लेकर गोकशी ओर विभिन्न मुद्दों पर अपने बयान जारी करते हैं. वहीं आज एक बार फिर ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाते हुए कई विवादित बयान दिए. आहूजा ने गहलोत सरकार द्वारा रमजान में 24 घंटे बिजली दिए जाने की घोषणा पर आपत्ति जताते हुए कहा कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.
'देशद्रोहियों को मिले कठोर सजा'
दरअसल आहूजा आज बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर रामगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "करौली में जो कैला देवी का मंदिर है जो धार्मिक स्थल है वहां पर हिंसा आगजनी करने वाले देशद्रोही लोगों को कठोर सजा दी जानी चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "मस्जिदों में इन लोगों को शिक्षा दी जाती है कि हिंदू काफिर हैं और हिंदू बहन बेटियों के साथ बलात्कार किया जाए और जबरन निकाह किया जाए, हिंदू मंदिरों को तोड़ा जाए."
'मदरसों को दिए 4 हजार करोड़'
ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, "विशेष समुदाय से जुड़े समाज के लोगों ने आगजनी कर जो तांडव किया है लेकिन गहलोत सरकार 90 प्रतिशत हिंदुओ की चिंता न करते हुए विशेष वर्ग का ध्यान रख रही है और शर्म की बात तो यह है की गहलोत सरकार ने चार हजार करोड़ रुपये प्रदेश के मदरसों को दिए हैं, जहां देश विरोधी गतिविधिया संचालित होती हैं."
सरकार पर लगाया ये आरोप
आहूजा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, "रमजान के महीने में राजस्थान के घनी आबादी वाले मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बिजली 24 घंटे दी जाए यह तुष्टिकरण की राजनीति है." हालांकि सरकार ने विवाद बढ़ता देख कुछ को घंटे के अंदर सरकार ने नोटिस बदल दिया था और नया नोटिस जारी किया था जिसमें रमजान के साथ साथ नवरात्रि पर भी बिजली नही काटे जाने का जिक्र था.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: जोधपुर में सब्जियों की कीमत सातवें आसमान पर, मंडी और खुदरा दाम में काफी अंतर