Kota News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि झालावाड़ जिले में सिंचाई संसाधनों एवं पेयजल से वंचित क्षेत्रों के लिए शीघ्र ही नई योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा. झालावाड़ के रायपुर में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने पहुंचीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे ने ग्रामीण किसानों को जैविक खेती और पशुपालन से जुड़ने का आव्हान भी किया. उन्होंने कहा कि झालरापाटन देश की एकमात्र ऐसी विधानसभा है जहां के मतदाताओं ने उन्हें प्रदेश भर में चुनाव प्रचार करने के लिए मुक्त कर दिया. राजे ने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया.
उन्नत खेती एवं पशुपालन के माध्यम से समृद्धि प्राप्त करें
वसुंधरा राजे ने कहा कि विभिन्न विभागों के बीच तालमेल के माध्यम से आवश्यक जन सुविधाओं और सेवाओं को और प्रभावी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा. राजे ने उन्नत खेती एवं पशुपालन के माध्यम से समृद्धि प्राप्त करने का रास्ता अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यदि किसान अपने खेतों के 25 फीसदी रकबे में जैविक खाद, नीम आदि का इस्तेमाल करने लगते हैं तो इससे उन्हें तीगुनी आय प्राप्त हो सकती है.
सवा करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण
सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोर के रास्ते झालावाड़ से जैविक कृषि उत्पादों को दूर-दूर तक भेजा जा सकेगा. उन्होनें पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए चारा उत्पादन पर अनुदान देने की पैरवी भी की. पिपलोद में राजे ने सवा करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
रथ पर बिठाकर किया अभिनंदन
सुवास पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह का बग्गी पर बिठाकर अभिनंदन किया. डीजे की धुन पर दोनों को लगभग दो किलोमीटर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. इस बीच सैकड़ों कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक इनके साथ चलते रहे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Murder: जमीनी विवाद में गोली मारकर की हत्या, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार