Jaipur News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- किसानों के हितों के लिए लड़ता रहूंगा, चुनाव लड़ने का इरादा नहीं
सत्यपाल मलिक ने कहा कि आने वाले दिनों में एमएसपी के लिए गोली चलेगी, लाठी चलेगी और लोग मरेंगे भी. इस मुद्दे को लेकर किसान आंदोलन करेंगे.
Jaipur News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जयपुर में किसान मुद्दों, ओबीसी आरक्षण और अन्य जनहित के मामलों पर खुलकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. किसानों के साथ छल होने का लगाया आरोप. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मुद्दे पर मिलकर काम करने की सलाह दी है. उन्होंने एलान कर दिया है कि कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही किसी दल के साथ जाएंगे? किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे और समर्थन में बैठेंगे भी. मलिक की राज्यपाल पद से रिटायरमेंट के बाद यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी.
'अडानी के गोदाम में भर दिया गेहूं'
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हरियाणा में अडानी के गोदाम में गेहूं के भंडार लगा दिए गए हैं और किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है. ऐसे कैसे चलेगा? किसान परेशान हैं और सरकार मस्त है. पेंशन खत्म की जा रही है. केंद्र सरकार पूरी तरह से बेफिक्र है. तीनों कृषि कानून को वापस लेने के बाद पीएम ने कहा था कि जल्द ही एमएसपी पर फैसला लिया जाएगा. वो फैसला अभी तक नहीं हुआ. एमएसपी को लेकर किसान क्या करें? किसानों के हितों के लिए लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से काला दिवस मनाया जाएगा.
'एमएसपी के लिए होगा फिर आंदोलन'
सत्यपाल मलिक ने कहा कि आने वाले दिनों में एमएसपी के लिए गोली चलेगी, लाठी चलेगी और लोग मरेंगे भी. इस मुद्दे को लेकर किसान आंदोलन करेंगे. सयुंक्त किसान मोर्चा के लोग इसके लिए तैयारी कर रहे हैं और मैं उनके सहयोग में हूं. आंदोलन फिर से खड़ा होगा. इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी. किसानों के साथ छल किया जा रहा है. उन्हें धोखा दिया गया है. अब ऐसा नहीं होने देंगे?
'गहलोत-पायलट मिलकर काम करें'
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे सियासी संकट पर सत्यपाल मलिक ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अब समय है मिलकर काम करने का न कि आपस में लड़ने का. वहीं जब बात पूछी गई ओबीसी आरक्षण को लेकर इस मसले को हल करने की वकालत की. उन्होंने कहा कि ओबीसी का मतलब ओबीसी ही होता है. उनके साथ छल हो रहाहै. उनका हक उन्हें मिलना चाहिए.
'नहीं लड़ूंगा चुनाव'
सत्यपाल मलिक ने कहा मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. मैं चुनाव भी नहीं लड़ूंगा. न ही किसी दल में जाने वाला हूं. किसानों के साथ मिलकर उनकी लड़ाई लडू़ंगा. अभी किसानों का मुद्दा ही मेरी पहली लड़ाई है. इनके समर्थन में हमेशा खड़ा हूं.
ये भी पढ़ें