Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की कमान संभालने वाले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के गढ़ में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. चितौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या विधानसभा चुनाव में अलग हुए तब से भाजपा या कहे सीपी जोशी के बीच विवाद शुरू हो गया था. हालांकि कुछ ही दिन पहले आक्या और जोशी एक साथ दिखे थे.


इस मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव में साथ काम करने की बात सामने आई थी. लेकिन अब सीपी जोशी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में आक्या के खास माने जाने वाले कपासन पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट के साथ धक्का मुक्की का वीडियो सामने आया है. इसके बाद आक्या और जोशी के समर्थकों के बीच अंदरूनी कलह शुरू हो गया है. 



ये है पूरा मामला

 

दरअसल सीपी जोशी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया. इसमें राजस्थानी सिंगर छोटू सिंह को बुलाया. कार्यक्रम में भगवान राम और सांवलिया सेठ के भजनों पर लोग झूंमें. कार्यक्रम में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी पहुंचे. कार्यक्रम में पदाधिकारियों को मंच पर बुलाया गया. पदाधिकारियों के साथ कुछ कार्यकर्ता भी मंच पर चढ़े.

 

ऐसे में मंच पर भिड़ हो गई. मंच पर कपासन पूर्व विधायक और भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट भी पहुंचे. इनका एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया. साथ ही बद्रीलाल जाट के साथ धक्का मुक्की होती हुई दिखाई दी. इस बात को लेकर मीडिया ने जब बात की तो कुछ भी कहने से मना कर दिया. यह भी कहा कि प्रदेशाध्यक्ष से पूछिए.

 

सियासी समीकरण क्या कहते हैं

 

चितौड़गढ़ लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सीटें आती है. जिसमें से 6 भाजपा, 1 निर्दलीय और 1 कांग्रेस की है. चितौड़गढ़ सीट पर निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या है. कुछ दिन पहले आक्या ने बयान जारी किया था कि कार्यकर्ता कहेंगे तो लोकसभा चुनाव लडूंगा. ऐसे में भाजपा संकट में आ गई थी.

 

इसके बाद आक्या को मनाया और सीएम भजनलाल के साथ मुलाकात कर सीपी जोशी और आक्या एक मंच पर आए थे. अब आक्या के बेहद करीबी माने जाने वाले बद्रीलाल जाट के साथ मंच पर यह हरकत होने पर कार्यकर्ताओं में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

 

ये भी पढ़ें