Bundi News: तालाब में नहाने गए चार बच्चे डूबे, तीन की मौके पर ही मौत
Rajasthan News: नहाने के दौरान तालाब में पानी गहरा होने के चलते तीनों बच्चे डूब गए. चौथे बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनने पर लोग दौड़े और उसे बचा लिया. सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में तालाब में 4 बच्चे डूब गए. इस दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. सभी बच्चे गांव में आयोजित मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. घटना हिंडोली थाना क्षेत्र के सलावलिया गांव की है. जहां नहाने के दौरान तालाब में पानी गहरा होने के चलते तीनों बच्चे डूब गए. चौथे बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनने पर लोग दौड़े और उसे बचा लिया. सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपे गए शव
ग्रामीण बच्चों के शवों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. हिंडोली के डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि 4 बच्चे सलावलिया गांव के तालाब में नहाने के लिए के गए थे. इसी दौरान नहाते समय तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए. पानी ज्यादा होने के चलते यह लोग तालाब में डूब गए. जिसके बाद ग्रामीण मौका स्थल पर पहुंचे। साथ ही एक-एक कर तीनों बच्चों के शव तालाब से निकाल लिए गए. तीनों के शवों को निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद लोगो में हड़कम मच गया है.
मुंडन संस्कार में आये थे बच्चे
दर्दनाक हादसे में जिले के पानीढ़ाल निवासी कौशल गुर्जर (14) पुत्र मोरपाल गुर्जर, कुलदीप गुर्जर (13) पुत्र घासी लाल गुर्जर, दिलखुश (13) पुत्र महावीर गुर्जर की पानी में डूबने से मौत हुई है. यह सभी आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है की हिंडोली उपखंड के पानीढ़ाल गांव निवासी 3 बच्चे अपने परिवार के साथ ग्राम सलावलिया में आयोजित एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. यहां मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहा था.
बच्चे तेज चिल्लाने रहे थे
इसी बीच खेलते हुए गर्मी से राहत पाने के लिए 4 बच्चे पास में स्थित तालाब में नहाने चले गए. वहां इनके साथ नहा रहे एक अन्य बच्चे ने उनको बचाने की कोशिश की. बच्चों के तेज चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुचे और तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी, जिससे वहां चल रहे कार्यक्रम में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने एक-एक कर तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला और चौथे बच्चे को सलामत बचा लिया गया.
RBSE 10th Result 2022 Date: खत्म होगा इंतजार! इस दिन आ रहा राजस्थान के दसवीं बोर्ड का रिजल्ट