Kota News: राजस्थान का कोटा शहर अब फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाने की तैयारी कर रहा है. कोटा में मिस, मिसेज, मिस्टर राजस्थान 2022 का आगाज आज क्रॉउन सेरेमनी के साथ हो गया है. इस दौरान विजेताओं को दिए जाने वाले क्राउन को प्रदर्शित किया गया. शो में छोटे से लेकर बड़े शहरों की मॉडल्स कोटा में 26 जून तक अपना जलवा दिखाएंगी. ग्लैमर इंडिया ड्रीम मेकर्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान के कई शहरों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. 


आयोजक व ग्लैमर इंडिया के निदेशक डॉ जितेन्द्र शर्मा व रीता शर्मा ने बताया कि चार दिनों तक प्रतिभागियों को कई तरह से ट्रेनिंग दी जाएगी, कई राउंड होंगे, जिसमें उनको निखारा जाएगा. शो के दौरान टैलेंट राउंड, ट्रेडिश्नल राउंड होगा जिसमें सभी प्रतिभागी अपने टैलेंट को प्रदर्शित करेंगे. इसके साथ कोचिंग में अपनी पहचान बना चुका कोटा अब फैशन इंडस्ट्रीज में भी अपनी पहचान बनाएगा.


'टेलेंट है तो आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता'
वहीं रीता शर्मा ने कहा, "अगर प्रतिभागियों में टेलेंट है तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. यहां निष्पक्ष रूप से सभी को समान अवसर दिया जा रहा है, जिसमें उनकी प्रतिभाओं को तलाशा और तराशा जाएगा. प्रतिभागी अपनी प्रतिभा के दम पर ही बड़े मंचों पर पहुंच सकेंगे. ग्लैमर इंडिया के साथ जुड़कर इससे पूर्व भी कई ऐसे मॉडल्स हैं जो वॉलीवुड में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. आलिया भट्ट हो या करण जोहर सभी के साथ काम कर रहे हैं. इसके साथ ही कई वेब सीरीज, टीवी सीरियल के साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं."


ग्रेंड फिनाले में आएंगी ये हस्तियां
ग्लैमर इंडिया के निदेशक जितेन्द्र सोनी ने बताया कि शो का ग्रेंड फिनाले 26 जून को होगा जिसमें फिनाले में बॉलीवुड सेलिब्रिटी करण मेहरा आएंगे और मिसेज शैव्या माहेश्वरी (मिसेज रॉयल ब्यूटी 2019) मिसेज रोमा वराड़कर (मिसेज इंडिया पैसिफिक फर्स्ट रनरअप) मिस्टर रोहिताभ सोनी, मिस्टर हिमांशु अरोरा, ड्रेस डिजाइनर चिंटू खान, निधि सबरवाल, रोयल स्टाइल, शामिल होंगे. रैंप वॉक ट्रेनिंग जयेश पाटील मुंबई द्वारा दी जाएगी. इसके साथ ही सिंगर चित्रा सोनी और निषद सोनी भी अपनी परफोरमेंस देंगे.


ये भी पढ़ें


Kota News: कोटा यूनिवर्सिटी में अब सांपों पर कोर्स, पकड़ने से लेकर डंक के इलाज तक होगी पढ़ाई


Ajmer News: एमडीएस यूनवर्सिटी में कैंपस कोर्स के लिए जल्द शुरू होगा एडमिशन, स्टूडेंट्स ऐसे कर सकेंगे अप्लाई