Bundi News: चार जगहों पर खुलेंगे जनता क्लिनिक, मुफ्त दवाओं के अलावा मिलेगी ये सुविधाएं
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में चार जनता क्लीनिक शुरू किए जाएंगे. इन पर मुफ्त दवाओं के साथ ही और भी कई सुविधाएं मिलेंगी. जनता क्लीनिक के लिए जगहों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है.
Janta Clinic in Bundi: राजस्थान (Rajasthan) में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जनता क्लिनिक (Janta Clinic) शुरू किए जा रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जनता क्लिनिक खोलने को लेकर स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि एक महीने के भीतर जनता क्लिनिक की शुरुआत प्रदेश के हर जिले में हो जाएगी. बूंदी में भी चार जगहों पर जनता क्लिनिक खुलेंगे.
जनता क्लीनिक पर मरीजों को निशुल्क दवा (Free Medicines) उपलब्ध हो सकेगी. राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) ने प्रत्येक जनता क्लिनिक के लिए 25-25 लाख रुपये का बजट भी एनआरएचएम (NRHM) की सिविल विंग को ट्रांसफर कर दिया है ताकि कार्य में प्रगति शुरू कर दी जाए और इसके टेंडर जल्द जारी हो सकें.
सीएमएचओ ने यह कहा
बूंदी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शहर के विकास नगर हाउसिंग बोर्ड और उन्दालिया की डूंगरी के लोगों की मांग पूरी होने जा रही है. एक महीने में दोनों जगहों पर जनता क्लिनिक शुरू कर दिए जाएंगे. चिकित्सा विभाग ने विकासनगर में उन्दालिया की डूंगरी में जनता क्लिनिक के लिए 25-25 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. बूंदी शहर के संजय नगर बस्ती और छत्रपुरा क्षेत्र में भी जनता क्लिनिक खोले जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर के SMS में 'इंजेक्टेबल आयरन' पर सबसे बड़ा ट्रायल, महिलाओं को अब टैबलेट की नहीं होगी जरूरत
मुफ्त दवाओं के अलावा ये जांचे भी फ्री
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर के बालचंद पाड़ा और रजत गृह कॉलोनी इलाके में पहले से ही डिस्पेंसरी चल रही हैं, जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जनता क्लीनिक में निशुल्क दवा और जांच की जाएगी. इनमें आठ प्रकार की जांचें होंगी, जिनमें हीमोग्लोबिन, मलेरिया और डेंगू का टेस्ट, ब्लड, शुगर, यूरिन इन्फेक्शन सहित कई जांचें शामिल हैं. साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क दवा योजना में शामिल दवाएं भी यहां मिल सकेंगी.
बिल्डिंग बनने तक ऐसे मिलेगी सुविधा
डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जब तक जनता क्लीनिक का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक किराये की बिल्डिंग में यह सुविधा चलाकर आमजन को राहत देने का काम किया जाएगा. जनता क्लिनिक पर डॉक्टर समेत सात कर्मचारियों का स्टाफ रहेगा, जिसमें जीएनएम, एएनएम, कंप्यूटर ऑपरेटर, एलटी, फार्मासिस्ट और फोर्थ क्लास कर्मचारी शामिल हैं. जनता क्लिनिक के खुलने का समय सामान्य अस्पतालों की तरह होगा. डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि जनता क्लीनिक से बड़ा फायदा यह होगा कि क्षेत्रवासियों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए जिला अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा और इनमें कोरोना टीकाकरण की सुविधा भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: दुर्लभ बीमारी 'वेन ऑफ गैलन' से जूझ रहे दो बच्चों का हुआ सफल इलाज, जोधपुर AIIMS ने बताई ये बात