Rajasthan News: जैसलमेर में रेस्तरां के रसोइये से हो गई बहस, चार लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला
Jaisalmer News: जैसलमेर में मामूली सी बात पर एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. चार लोग सोमवार देर रात एक रेस्त्रां में पहुंचे और खाना बनाने को लेकर रसोइये के साथ बहस करने लगे.
![Rajasthan News: जैसलमेर में रेस्तरां के रसोइये से हो गई बहस, चार लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला Rajasthan News Four men beaten to death in Jaisalmer after argument with restaurant cook Rajasthan News: जैसलमेर में रेस्तरां के रसोइये से हो गई बहस, चार लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/9c036911765d7a9d1122ea1e70dd1c4b1666875713883135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaisalmer Latest News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात को मामूली सी बात पर एक व्यक्ति की जान चली गई. चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की इतनी पिटाई की कि उसकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि चारो व्यक्ति नशे की हालत में थे.
खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने एक रेस्त्रां के रसोइये की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के समय में वे कथित तौर पर नशे में थे.
रामगढ़ के थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि यह घटना जिले के रामगढ़ इलाके में हुई, जहां नशे की हालत में चार लोग सोमवार देर रात एक रेस्त्रां में पहुंचे और खाना बनाने को लेकर रसोइये के साथ बहस करने लगे.
उन्होंने बताया कि इस विवाद के बाद हाथापाई हुई जिसके बाद आरोपी ने रसोइये की बुरी तरह पिटाई की और मौके से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि घायल को रेस्त्रां मालिक ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी शिव देशमुख के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. परिजनों के यहां पहुंचने पर उसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)