Bhilwara में बनेगा स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ का पैनोरमा, सीएम गहलोत ने दी 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति
राजस्थान के भीलवाड़ा में स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ (Kesari Singh Barhath) के पैनोरमा बनवाया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.
![Bhilwara में बनेगा स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ का पैनोरमा, सीएम गहलोत ने दी 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति Rajasthan News freedom fighter Kesari Singh Barhath panorama will be made in Bhilwara ANN Bhilwara में बनेगा स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ का पैनोरमा, सीएम गहलोत ने दी 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/de2f4cdbc9a334e5fed0a01b0943b2851668346388271555_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: भारत की आजादी के लिए राजस्थान में क्रांति की ज्वाला जगाने वाले स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ के पैनोरमा (Kesari Singh Barhath Panorama) का निर्माण करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के शाहपुरा में पैनोरमा निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है.
अधिकारों के प्रति शिक्षित होगी युवा पीढ़ी
सीएम अशोक गहलोत के फैसले से मुख्य पैनोरमा भवन, चारदीवारी, पाथ-वे, सभागार, पुस्तकालय, ऑडियो-वीडियो सिस्टम, विभिन्न आर्ट वर्क, प्रवेश द्वार, स्टेच्यू और छत्री, शिलालेख सहित विभिन्न निर्माण कार्य होंगे. पैनोरमा से आमजन को वीर क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ के कृतित्व और व्यक्तित्व की जानकारी मिलेगी. युवा पीढ़ी अपने अधिकारों के प्रति शिक्षित और जागृत होगी. इस पैनोरमा के लिए भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बारहठ समाज, अमर शहीद कु. प्रतापसिंह बारहठ सेवा संस्थान और केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति समेत कई संगठनों ने मांग की थी. जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सीएम गहलोत ने यह स्वीकृति प्रदान की है.
आजादी आंदोलन में बारहठ का योगदान
गौरतलब है कि स्वतंत्रता आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए वो अपनी हवेली पर गुप्त मंत्रणा किया करते थे. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी को भी पूरा सहयोग दिया था. केसरी सिंह ने राजस्थानी में लिखे 13 सोरठे के जरिए भी लोगों में क्रांति का बिगुल फूंका था. केसरी सिंह बारहठ का जन्म 21 नवंबर 1872 को हुआ था. वे शाहपुरा क्षेत्र के देव खेड़ा के जागीरदार थे.
उन्होंने युवाओं में क्रांति की अलख जगाई उन्होंने पूरे परिवार को आजादी के आंदोलन में झोंक दिया. शक्ति, भक्ति और कुर्बानी की कण-कण में महान क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ और उनके परिवार की शौर्य गाथा देश भर में गूंजती है. रासबिहारी बोस ने क्रांतिकारी केसर सिंह बारहठ के लिए कहा था कि केसर सिंह के सारे परिवार ने त्याग का जो उदाहरण पेश किया वह आधुनिक राजस्थान में तो अद्वितीय है. देशभर में भी उसकी मिसाल शायद ही मिले, वे राजस्थान के योगी अरविंद थे.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ कौन कितनी दूर तक चलेगा, देना होगा ब्यौरा, बनाई गईं 3 कैटेगरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)