G-20 Summit: G-20 के शेरपा आज देखेंगे कुंभलगढ़ का किला, बंद रहेंगे बाजार, 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
Kumbhalgarh: शेरपा सदस्यों के दौरे को देखते हुए कुंभलगढ़ प्रशासन ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बाजार बंद रखने का निर्देश दिया है. वहीं 4 बजे के बाद मेडिकल स्टोर और दूध डेयरी की दुकान खोल सकेंगे.
![G-20 Summit: G-20 के शेरपा आज देखेंगे कुंभलगढ़ का किला, बंद रहेंगे बाजार, 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात Rajasthan News G 20 Sherpa visit to Kumbhalgarh fort today Market closed More than 500 policemen deployed ANN G-20 Summit: G-20 के शेरपा आज देखेंगे कुंभलगढ़ का किला, बंद रहेंगे बाजार, 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/8f7a167002f659108a52e04d20f829091670384947474489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G-20 Summit Sherpa Meeting In Rajasthan: जी-20 शेरपा शिखर सम्मेलन में शामिल होने राजस्थान आए विदेशी मेहमान बुधवार को मेवाड़ का ऐतिहासिक कुंभलगढ़ किला (Kumbhalgarh Fort) देखने जाएंगे. परदेसी पावणों के आगमन की प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. आज किले को सामान्य पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है. किले व क्षेत्र में 24 घंटे सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. दुर्ग देखने के बाद होटल में लंच कर सभी सदस्य सड़क मार्ग से होते हुए दर्शन के लिए रणकपुर मंदिर (Ranakpur Temple) जाएंगे. मेहमानों को आवागमन में असुविधा न हो, इसलिए दुर्ग भ्रमण के दौरान कुंभलगढ़ क्षेत्र के बाजार सुबह से शाम तक बंद रहेंगे.
अधिकारियों ने देखी सुरक्षा व्यवस्थाएं
विदेशी मेहमानों के आगमन से पहले जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़, तहसीलदार रणजीत सिंह चारण, एएसपी शिव कुमार बैरवा, डीवाईएसपी नरेश शर्मा समेत जिला और उपखंड स्तर के अधिकारियों ने कुंभलगढ़ दुर्ग और क्षेत्र में उन सभी जगहों का निरीक्षण किया, जहां शेरपा सदस्य रूकेंगे और जिन मार्गों से गुजरेंगे. एडिशनल एसपी शिव कुमार बैरवा के मुताबिक, दुर्ग भ्रमण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कुंभलगढ़ पहुंचने वाले सभी मार्गों पर आठ चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जिन पर 8-8 घंटे के अंतराल में 24 घंटे पांच-एक का जाब्ता तैनात है. साथ ही इलाके में सघन जांच और तलाशी अभियान जारी है.
सुबह से शाम तक बंद रहेंगे बाजार
सात दिसंबर को शेरपा सदस्यों के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने बाजार बंद रखने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बाजार बंद रहेंगे. 4 बजे के बाद मेडिकल और दूध डेयरी की दुकान खोल सकेंगे. शेरपा सदस्य सुबह 8.30 बजे से 10 बजे के बीच कुंभलगढ़ पहुंचेंगे. सदस्यों के आगमन से पहले मंगलवार को कुंभलगढ़ किले में पर्यटकों का प्रवेश निषेध कर दिया है, साथ ही जंगल सफारी भी बंद रहेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)