Jodhpur: G20 Summit में आएंगे 20 देशों के मेहमान, मेजबानी के लिए पूरा शहर सजकर है तैयार
G20 Summit in India 2023: जोधपुर शहर में 2 से 4 फरवरी तक G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. लिहाजा, शहर की प्रमुख सड़कों व दीवारों पर संस्कृति से जुड़ी चित्रकारी करवाई जा रही है.
G20 Summit in Jodhpur: जोधपुर शहर में 2 से 4 फरवरी तक G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जोधपुर पहुंचने वाले 20 देशों के अतिथि प्रतिनिधिमंडल जिन रास्तों गुजरेंगे, उनको सजाने का काम तेजी से चल रहा है. शहर की प्रमुख सड़कों व दीवारों पर संस्कृति से जुड़ी चित्रकारी करवाई जा रही है. वहीं, इस संबंध में जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि G 20 शिखर सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
इन देशों से आएंगे मेहमान
पहली बार जी-20 (G-20) समूह के डेलीगेट का सम्मेलन जोधपुर में होने जा रहा है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के डेलीगेट में शामिल होने के लिए जोधपुर आएंगे. इस दौरान विदेशी मेहमानों को यहां की संस्कृति, हेरिटेज व हैंडीक्राफ्ट से रूबरू कराया जाएगा. साथ ही यहां एंप्लॉयमेंट पर बैठक होगी. यह पहला मौका है कि जब विश्व भर से आने वाले डेलिगेट्स की मेजबानी जोधपुर शहर करने जा रहा है.
चमक रही हैं सभी सड़कें
राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर होने के साथ ही जोधपुर सांस्कृतिक राजधानी भी है.लिहाजा, जी-20 समूह के प्रतिनिधियों को यहां के कल्चर के साथ हेरिटेज लुक हैंडीक्राफ्ट, थार के धोरों के साथ साथ रजवाड़ी लाइफस्टाइल से भी रूबरू कराने के लिए जोधपुर बेहतर शहर है. जोधपुर शहर की खूबसूरती निखारने के लिए G20 सम्मेलन के लिए एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस और सर्किट हाउस से लेकर मेहरानगढ़ और मंडोर तक की सभी सड़कों को चमकाया गया है. सड़कों के पास लगी दीवारों व सरकारी इमारतों पर चित्रकारी भी बनवाई गई है.
इन होटलों में ठहरेंगे विदेशी मेहमान
G20 सम्मेलन के तहत होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के लिए होटल ताज हरी महल, इंडियाना होटल और उमेद भवन पैलेस को चिन्हित किया गया है . 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के जोधपुर पहुंचने के बाद पहले दिन 2 फरवरी को होटल ताज हरी महल में लंच का आयोजन होगा. इसके बाद पैनल डिस्कशन किया जाएगा. डिनर उम्मेद भवन में होगा. दूसरे दिन 3 फरवरी सुबह 9:00 बजे इंडाना पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
4 फरवरी को होगा समिट का समापन
G-20 प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन के आखिरी दिन 4 फरवरी को इंडाना होटल पहुंचेंगे. यहां सभी देशों के प्रतिनिधि स्किल गिप्स विषय का संबोधन देंगे. शाम 4:00 बजे समापन समारोह होगा. 5:00 बजे जोधपुर के पूर्व महाराजा की ओर से सभी को होटल उम्मेद भवन पैलेस में हाई-टी दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Paper Leak News: गुजरात में हुए पेपर लीक मामले में CM अशोक गहलोत ने साधा निशाना, कहा- राज्य में ये 17वां केस