G20 Summit: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में प्रस्तावित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए वेन्यू को लेकर आई केंद्र की टीम ने सोमवार को कई स्थानों को देखा. अधिकारियों के अनुसार शिखर सम्मेलन की महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस (City Palace) के दरबार हॉल में हो सकती है. यहीं 20 देशों के राजनयिक रणनीति को बनाएंगे. साथ ही सभी देशों से आए मेहमान कहां रुकेंगे, कहा खाना खाएंगे, भ्रमण कहा करेंगे आदि बातों की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर टीम ने दौर किया.


केंद्र की टीम के साथ नोडल अधिकारी पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना भी मौजूद थी, जिन्होंने सभी स्थानों के बारे में टीम को विस्तृत से समझाया. टीम दो दिन और उदयपुर में दौरा करेगी और दूसरे जगहों को देखेगी. इसके बाद रिपोर्ट बनाकर पेश की जाएगी. फिर फाइनल हो पाएगा कि अगर सम्मेलन उदयपुर में होगा तो कहां क्या वेन्यू रहेगा. इससे पहले टीम सोमवार दोपहर करीब 3 बजे उदयपुर पहुंची. यहां एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और देखा कि दूसरे देशों के प्लेन आएंगे तो कहां उतारा जाएगा, कहां इसकी पार्किंग होगी सहित दूसरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


ये भी पढ़ें- Sawan 2022: कोटा के चंद्रसेल महादेव मंदिर में सावन में लगता है मेला, जलाभिषेक करने से भक्तों की पूरी होती है मनोकामना


मेवाड़ी अंदाज में किया गया अधिकारियों का स्वागत


साथ ही यहां से जग मंदिर पहुंचे और वहां डिनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के बारे में देखा गया. बाद में सिटी पैलेस पहुंचे और दरबार हॉल देखा, जहां सम्मेलन करने के बारे में सोचा. ठहरने के लिए आलीशान लेक व्यू होटल फतह प्रकाश, लीला पैलेस सहित दूसरे सितारा होटल को देखा गया. टीम में संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह, ईनम गंभीर, ओएसडी प्रवीण जाखड़, रमेश बाबू, असीम अनवर थे. उनका स्वागत मेवाड़ी अंदाज में पगड़ी पहना, तिलक लगा और उपरणा ओढ़ाकर किया गया. अफसरों ने यह देख कहा कि मेहमानों का स्वागत भी इसी अंदाज में किया जाए.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: सड़क हादसों में अब निजी अस्पतालों में भी 72 घंटे तक मिलेगा फ्री इलाज, बस करना होगा ये काम