Jaipur News: 'भारत जोड़ो सेतु' का लोकार्पण होते ही गाडर गिरा, CM गहलोत ने किया था उद्घाटन
जयपुर में बने एलिवेटेड रोड का एक गाडर आज गिर गया. सीएम अशोक गहलोत ने कल ही इस सेतु का उद्घाटन किया था.
Jaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में 'भारत जोड़ो सेतु' की सौगात दी है. सीएम ने 250 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया. वहीं एलआईसी भवन से सोडाला तक बने इस सेतु का लोकार्पण होते ही इसका एक गाडर गिर गया. यही नहीं सड़क की क्वालिटी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. आरोप है कि सीएम गहलोत ने आनन-फानन में इस एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कर दिया.
250 करोड़ की लागत से निर्माण
सीएम अशोक गहलोत ने 250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एलिवेटेड रोड का लोकार्पण करने के साथ ही प्रदेश की जनता को 472 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को सौगात दी. एलआईसी भवन से सोडाला तक तिरंगा रोशनी से जगमगाती एलिवेटेड रोड से जयपुरवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी.
राजस्थान में उत्कृष्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हर क्षेत्र में सरकार का कार्य शानदार रहा है. सरकार के प्रयासों से राजस्थान में उत्कृष्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है. कार्यक्रम में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, गंगा देवी, गोपाल मीणा, महापौर नगर निगम ग्रेटर शील धाभाई, महापौर नगर निगम हैरिटेज मुनेश गुर्जर सहित अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें