Udaipur News: उदयपुर में 28 जून को हुए कन्हैया लाल के बर्बर हत्याकांड के बाद से ही नेताओं के उदयपुर में आने का दौर जारी है. आज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर पहुंचे और मृतक कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया.


वहीं सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहले भी कन्हैया लाल कहते रह गए लेकिन उनको सुरक्षा नहीं मिली और परिवार अब भी यही गुहार लगा रहा है तो राज्य सरकार को आगे आकर इनकी सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए.


'घटना से पूरा देश स्तब्ध'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "28 जून को कन्हैया लाल की बर्बर हत्या जिस तरह से की गई है, इससे उदयपुर ही नहीं प्रदेश और देश भी स्तब्ध है. लेकिन इस घटना के बाद में देश के लोग यह प्रश्न करना चाहते हैं कि जब ये सुनिश्चित ही नहीं था कि  सोशल मीडिया पर पोस्ट कन्हैया लाल की थी कि नहीं तो इस सबूत के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया." 


'सोची समझी साजिश'
शेखावत ने आगे कहा, "गिरफ्तारी के बाद छूटने पर बार-बार धमकी दिए जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा केवल आश्वासन दिया गया. यही नहीं परिवार द्वारा सुरक्षा की मांग करने पर भी अंतिम समय तक मांग पूरी नहीं की गई. इस सभी कारणों से इस हत्या के पीछे सरकार जिम्मेदार है." उन्होंने आगे बताया कि हत्या के दोनों आरोपी की बाइक के नंबर से लेकर उनकी पाकिस्तान यात्रा के सूत्र जो मिले हैं उससे यह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, यह सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है." 


करौली हिंसा की हो उच्च स्तरीय जांच
उन्होंने कहा कि राजस्थान में करौली, भीलवाड़ा और जोधपुर में हुई घटना में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि जो मानसिकता राजस्थान में पनप रही है उसे वहीं रोक दिया जा सके, लेकिन राजस्थान का दुर्भाग्य है कि फौरी तौर पर कार्रवाई कर मामले को छोड़ दिया जा रहा है.


फोटो पर दी प्रतिक्रिया
शेखावत ने बीजेपी नेताओं के साथ आरोपी रियाज की फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधियों की फोटो कई नेताओं के साथ मिलेगी, लेकिन जिन कांग्रेस के नेता रोजा इफ्तार पार्टी में किन लोगों के साथ पाए गए थे. इसको लेकर प्रतिक्रिया दें और अपने गिरेबान में झांक कर देखें. शेखावत ने कहा कि आज पूरा समाज देख रहा है कि कौन लोग वोट बैंक की खातिर ऐसे लोगों को शरण दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया 'निकम्मा', केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार


Rajasthan News: कांग्रेस नेताओं के आपसी मतभेदों का शासन व्यवस्था पर असर! सतीश पूनिया ने यूं ली चुटकी