Rajasthan News: राजस्थान में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन के जरिए सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. जन आक्रोश यात्रा के बाद अब बीजेपी ने "नहीं सहेगा राजस्थान" आंदोलन का आगाज कर दिया है. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित पदाधिकारियों ने अशोक गहलोत का 'फेल कार्ड' जारी किया है. 
 
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, "राज्य की गहलोत सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा, "जेएनवीयू परिसर में नाबालिग के साथ उसके प्रेमी के सामने हुई गैंगरेप की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूण है. ऐसे लोगों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए, लेकिन चिंताजनक यह है कि इस घटना में जो लोग लापरवाही के जिम्मेदार हैं, वे ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बाल अधिकार का काम देखने वाली एक कांग्रेस नेत्री मुझ पर चुप्पी साधने की टिप्पणी कर रही है, लेकिन वे यह नहीं देख रहे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसकी जिम्मेदारी किसकी है? इस घटना से कुछ दिन पहले भी जोधपुर में ही स्कूल के एक कर्मचारी ने सात साल की बच्ची से रेप किया."


'विफलताओं से ध्यान भटका रही सरकार'
शेखावत ने सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए कहा, "ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार कौन है? सरकार अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगाती है. इस घटना में पुलिस ने अपने राजनीतिक आकाओं के दबाव में एक राजनीतिक संगठन को इससे एसोसिएट कर दिया." उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, "ऐसी कितनी घटनाएं हुईं? इसे रोकने के लिए क्या किया गया? सरकार के सर्विलांस सिस्टम क्या हुआ? पुलिस गश्त का क्या हो रहा? नाबालिग प्रेमी जोड़ा सड़क पर घूम रहा था. पुलिस चौकी से सौ मीटर दूर रेप हुआ. तब पुलिस कहां थी."


'पेपरलीक में निष्पक्ष जांच हो तो कई नेता जेल जाएंगे'
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस नेता गोपाल केसावत के पेपरलीक प्रकरण में एसीबी द्वारा पकड़े जाने के मामले में कहा, "इस मामले में पहले मुख्यमंत्री कहते थे कि पेपरलीक प्रकरण में कोई नेता और अधिकारी शामिल नहीं है. अब नेता भी सामने आ गए और अधिकारी भी." उन्होंने कहा कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है. अगर पेपरलीक प्रकरण में निष्पक्ष जांच होगी तो केसावत जैसे कई नेता जेल जाएंगे. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पेपरलीक करने वालों के साथ है. इसका उदाहरण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद हैं, जो पेपरलीक के आरोपियों को बचाने के लिए उनकी पैरवी कर रहे हैं.


'भ्रष्टाचार में गहलोत सरकार नंबर वन'
शेखावत ने आरोप लगाते हुए कहा,"राज्य की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने में एक नंबर पर है. देश में बेरोजगारी का आंकड़ा सबसे ज्यादा राजस्थान में है. सरकार आत्ममुग्धता के भाव में है, जबकि राजस्थान में हर तीन में से एक युवा बेरोजगार है. भ्रष्टाचार का संस्थानीकरण हो गया. विधायक स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं."


'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान 18 जुलाई से
शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और दलित उत्पीड़न, महिला, किसान और युवाओं पर हो रहे अत्याचारों को उजागर करने के लिए बीजेपी 18-24 जुलाई तक 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चलाएगी. अभियान के तहत 25 जुलाई तक राज्य के पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन किए जाएंगे. इसमें पार्टी के विभिन्न मोर्चे भी अपनी तरफ से भागीदारी निभाएंगे. इसके बाद 25 जुलाई से जयपुर चलो अभियान चलाया जाएगा. जयपुर में एक अगस्त को महासम्मेलन होगा. इसमें पांच लाख लोगों को एकत्र करने का लक्ष्य है.


ये भी पढ़ें


ABP C voter Survey: क्या राजस्थान में BJP को CM चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए? सर्वे में साफ हुआ जनता का रुख