Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में रेलवे पुलिस (GRP) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जीआरपी ने ट्रेन यात्रियों (Train Passengers) के सामान की चोरी (Theft) करने वाली एक गैंग (Gang of Thieves) को दबोचा है. कहा जा रहा है कि गैंग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की है. पुलिस ने गैंग के सरगना को भी गिरफ्तार किया है. ये गैंग ट्रेन में अकेली महिलाओं (Lone Women) को मदद के नाम पर शिकार बनाती थी और उनके बैग, अटेची आदि सामान की चोरी कर लेती थी.


पुलिस के मुताबिक, कई रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, होटलों और सरायों की पड़ताल की गई, तब जाकर यह गैंग हत्थे चढ़ी. पुलिस ने बताया कि गैंग के सभी आरोपियों ने बीती 25 मई को रणकपुर एक्सप्रेस में अंजाम दी गई चोरी की वारदात को स्वीकार किया है. नागौर के टुंकलिय की रहने वाली मंजू ने 25 मई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया था कि रणकपुर एक्सप्रेस में सफर के दौरान बैग से गहनें आदि चोरी हो गए.


जीआरपी की इस टीम ने गैंग को पकड़ा


जीआरपी थाना एसएचओ किशन सिंह ने बताया कि ट्रेन में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम का गठन सुपरविजन में किया गया. इसमें हेड कांस्टेबल सुभाषचंद, कांस्टेबल मोहनलाल, दीपेंद्रपाल सिंह, मानाराम, सुनील और बुधाराम को शामिल किया गया था.


यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: अफीम जब्त करने गए पुलिसवालों पर गहने चुराने का आरोप, दो कांस्टेबल लाइन हाजिर


बदमाश ऐसे देते थे चोरी को अंजाम


पुलिस के मुताबिक, गैंग के सदस्य ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करते हैं, जो कि महिला यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. गैंग में एक बुजुर्ग सदस्य भी है जो अकेली महिला यात्री को ट्रेन में सीट देने के बहाने अपनी सीट पर जगह देता है, पास में ही गैंग एक्टिव रहती है और फिर महिला का ध्यान भटकाकर बदमाश बैग और अखबार की आड़ करके नगदी और जेवरात आदि की चोरी को अंजाम देते हैं. बदमाश इतने शातिर हैं कि चोरी करने बाद बैग उसी जगह रख देते हैं ताकि पीड़ित को घर पहुंचकर चोरी का पता लगे.


ये हैं गैंग के शातिर बदमाश


पुलिस ने जिस गैंग पकड़ा है, उसमें उत्तर प्रदेश के बिजनौर का शातिर सरगना बबन खां पुत्र अमीरूदीन, अमरोह के मजदअली पुत्र जरदरअली, राजेंद्रसिंह पुत्र छोटेसिंह, हसीनुदीन पुत्र अमीनदीप, मारूफ अली अंसारी पुत्र एवज अली, शाहनवाज पुत्र बहानुदीन, मोहम्मद जफर पुत्र अब्दुल वहीद, राकेश सिंह पुत्र उदल सिंह और राजवीर उर्फ पप्पू पुत्र इंदर सिंह शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Bundi News: कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में बंद रहा बूंदी, प्रदर्शनकारियों ने की हत्यारों को फांसी देने की मांग