Watch: गैंगवार में गैंगस्टर राजू की दिनदहाड़े हत्या, सफेद गाड़ी छीनकर भागे बदमाश, पूरे राजस्थान में नाकाबंदी
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के पास गोली मार दी. गोली लगने गैंगस्टर राजू ठेठ की मौके पर ही मौत हो गई है.
Rajasthan Gangster Raju Theth Death: राजस्थान में एक बार फिर गैंगवार की घटना सामने आई है. दरअसल, सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में गैंगस्टर राजू ठेठ को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के पास ही गोली मार दी. गोली लगने गैंगस्टर राजू ठेठ की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. राजू ठेठ की पूर्व में आनंदपाल गैंग से रंजिश चल रही थी. फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक साथ मिलकर कर रहे थे. हालांकि, अभी किसी भी संगठित गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं मौके पर सीकर पुलिस के साथ पहुंचे आला आधिकारियों ने मामले की जांच तुरंत जांच शुरू करने की बात कही.
दरअसल, बदमाशों ने हत्या के बाद हथियारों के दम पर सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी छीनी और मौके से फरार हो गए. वहीं अल्टो का नंबर Rj 21 ca 8273 बताया जा रहा है. पुलिस ने सीकर सहित पूरे राजस्थान में नाकाबंदी कर दी है. राजस्थान में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा है पांच लाख रुपये का इनामी बदमाश राजू ठेठ इस क्षेत्र का सबसे बड़ा गैंगस्टर था, जिसे आज सुबह सीकर जिले में गोली मार दी गई. राजू ठेठ वह उसकी गैंग पर कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज है. बताया जाता है कि राजू कुछ ही दिन पहले जेल से छूट कर बाहर आया था. गैंगवार के चलते आज सवेरे उसे गोली मार दी गई. राजू ठेहठ की हत्या के बाद से पूरे सीकर जिले में दहशत हैं. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद है शहर से बादर जाने वाले तमाम रास्तों पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई है. इस मामले में फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
सीकर जिले में गैंगवार गैंगस्टर राजू ठेहठ की गोली मारकर हत्या क्षेत्र में बवाल@iampulkitmittal @ABPNews @prempratap04 @ashokgehlot51 @VasundharaBJP pic.twitter.com/UTAoPdXsZd
— करनपुरी (@abp_karan) December 3, 2022
राजू ठेठ पर था पांच लाख का ईनाम
सीकर के सदर थाना इलाके में गैंगस्टर राजू ठेठ को गोली मारी गई है. बताया जाता है कि पांच लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के बाद राजू ठेठ सबसे बड़ा गैंगस्टर था. आज हुए गैंगवार को लेकर बलवीर बानूड़ा के बेटे पर शक जताया जा रहा है. आनंदपाल की गैंग का गैंगस्टर था बलबीर की बीकानेर जेल में हत्या हुई थी. फिलहाल, इस बारे में पुलिस किसी तरह की कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं कर रही है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सवेरे उसके घर के नजदीक ही उसे गोली मार दी गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई.
हत्या के बाद इलाके में मचा बवाल
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले झुकाए सेंटर जेल में दिनदहाड़े बलवीर सिंह बानूड़ा जोकि आनंदपाल का राइट हैंड था उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. सीकर जिले में हुए गैंगवार में इस हत्याकांड के बाद ही आनंदपाल गैंग और बानूड़ा के परिवार के सदस्य इस हत्याकांड का बदला लेने की कोशिश कर रहे थे. इस हत्याकांड का आरोपी राजू और उसकी जैन पर था इसी के चलते आज सवेरे राजू को गोली मार दी गई हत्या कांड के बाद बवाल मचा हुआ है संभव है कि दोपहर तक सीकर और आसपास के क्षेत्र में इंटरनेट बंद करने की भी तैयारी की जा रही है.
वहीं गैंगस्टर राजू ठेठ के साथ एक अन्य व्यक्ति की भी मौत की सूचना मिली है. दोनों के शव को सीकर के कल्याण चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं एस के अस्पताल की मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.